नई दिल्ली: सेवा सप्ताह के अंतर्गत पालम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पार्षद प्रत्याशी विजय पंडित ने सफाई अभियान की शुरुआत की है. वहीं पालम विधानसभा के वार्ड 54एस के निगम पार्षद अमन कुमार और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पालम कुंज स्थित रामफल चौक डी- 1 ब्लॉक स्थित एक पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया.
वृक्षारोपण से लेकर साफ-सफाई का कार्य
देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा स्पताह मनाया जा रहा है. इसी को लेकर पालम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पार्षद प्रत्याशी विजय पंडित शहीद जयप्रकाश गौड़ चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई की. इस दौरान विजय पंडित ने बताया कि, वो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के दौरान वृक्षारोपण से लेकर साफ-सफाई तक सभी कार्य कर रहे हैं.
मंदिरों के पुजारी को सम्मानित कर करेंगे हवन
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इलाके के तमाम मंदिरों के पुजारी को सम्मानित करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हवन भी करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से अपील भी की है कि वो लोग भी सेवा सप्ताह में बीजेपी का साथ दें.
वहीं सेवा सप्ताह के अंतर्गत पालम विधानसभा के वार्ड 54एस के निगम पार्षद अमन कुमार और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पालम कुंज स्थित रामफल चौक डी-1 ब्लॉक स्थित एक पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया. उनका कहना है कि सेवा सप्ताह के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में कोरोना के साथ-साथ डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों को लेकर भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
'आम जनता भी मना रही है सेवा सप्ताह'
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि देशभर में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह को बीजेपी कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि देश की आम जनता भी मना रही है और प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना कर रही है.