नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं और आए दिन लोगों की जान ले रहा है. अब यह बीएसएफ के जवानों के बीच भी अपनी पहुंच बना चुका है, और धीरे-धीरे अब बीएसएफ के जवानों की भी मृत्यु का कारण बन रहा है. बीएसएफ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के कारण, बीएसएफ में एक-एक करके 3 जवानों की मृत्यु हो चुकी है.
जांच के बाद नेगेटिव आई थी रिपोर्ट
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, राजधानी में दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए ड्यूटी दे रहे बीएसएफ के एक कांस्टेबल की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई है. आपको बता दें कि बीएसएफ कॉन्स्टेबल ने 5 जून को कमजोरी और कफ की समस्या के बाद -19 का टेस्ट करवाया था. जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. लेकिन अचानक 8 जून को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां 9 जून को उन्होंने आईसीयू में अपना दम तोड़ दिया. दोबारा टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
100 जवान अभी भी है संक्रमित
इसके साथ ही बीएसएफ ने आंकड़े जारी कर यह भी जानकारी दी है कि वर्तमान में अभी भी लगभग 100 बीएसएफ के जवान कोरोना वायरस से संक्रमित है. जबकि इस वायरस से अब 435 जवान ठीक भी हो चुके हैं. इसके अलावा बीएसएफ ने यह भी जानकारी दी कि इस वायरस से अब तक 3 जवानों की मृत्यु हो चुकी है जो बेहद ही दुखद है.