नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स द्वारा बम की झूठी कॉल करके सनसनी फैलाने वाले को एयरपोर्ट पुलिस ने काफी छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले जाकिर के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, जब एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एयरपोर्ट पर बम है. उसके बाद सनसनी फैल गई और तुरंत सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई. वहीं, अब पुलिस ने पीसीआर कॉल करने वाले शख्स को काफी छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पता चला कि कॉलर ने झूठी सूचना दी थी. बहरहाल पुलिस झूठी जानकारी को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर उसने झूठी कॉल क्यों थी.
यह मामला सोमवार दिन में करीब 4 बजे का बताया जा रहा है, जब एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट में कई घंटों तक छानबीन शुरू की, लेकिन कुछ नहीं मिला. हालांकि, आगे की पूछताछ में आरोपी अभी तक कुछ बता नहीं पा रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया था.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने मोबाइल स्नेचिंग और चोरी करने वाले गैंग के 3 दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने 10 से ज्यादा मामलों का खुलासा करने का दावा भी किया है. आरोपियों की पहचान हतीम उर्फ गोलू खान, प्रभात और यीशु शौकीन के रूप में हुई है. सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज