नई दिल्ली : नाइजीरियन मूल के रहने वाले नागरिकों पर अक्सर ड्रग तस्करी और दूसरे अनैतिक कार्यों में संलिप्त होने की सूचना आती रहती है. पुलिस ऐसे आरोपियों के खिलाफ एक्शन भी लेती है. लोगों में भी नाइजीरियन युवकों को देखकर हमेशा शक बना रहता है. ऐसा ही एक मामला बाहरी दिल्ली के चन्द्र विहार इलाके से सामने आया है. जिसमें एक नाइजीरियन मूल के युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह युवक दूसरी मंजिल पर लटककर हंगामा करता दिख रहा है. कभी वो एक हाथ से लटकता है, कभी करतब करता नजर आ रहा है. जब वह एक हाथ से दूसरे फ्लोर पर लटकते हुए चिल्लात रहा है, तो लोगों को लगा की वह नशे में है. फिर अचानक वह नीचे छलांग लगा देता है.
आसपास के लोग यह समझ लेते हैं कि वह ड्रग्स लेकर नशे में, इस तरह की हरकत कर रहा है. लोग उसे ड्रग्स एडिक्ट समझकर पिटाई भी कर देते हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया, जिसमें नाइजीरियन किसी स्थानीय शख्स को पकड़कर जमीन पर लेट जाता है. उससे छुड़ाने के लिए लोग उसकी काफी पिटाई कर देते हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: कॉलेज की छात्रा के साथ पार्क में टहल रहे युवक की कुआं में गिरकर मौत
इस मामले में पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस उसे संजय गांधी हॉस्पिटल ले गई. उसके बाद इलाज होने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह वैध वीजा पर दिल्ली के विकास बिहार में रहता है. वहां एक दुकान चलाता है. उसे पता चला कि उसके माता-पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई है, जिससे वह डिप्रेशन में आ गया और काफी परेशान हो गया. डिप्रेशन में आकर ही उल्टी-सीधी हरकतें करने लगा.
पुलिस ने आसपास के लोगों का बयान लिया है.साथ ही घायल का इलाज कराने के बाद उसका भी बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया.वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामलो को संज्ञान में लिया.