नई दिल्ली: नजफगढ़ पुलिस पिछले दिनों हुई लगातार फायरिंग की वारदातों के बाद पूरी तरह सतर्कता बरत रही है और अलग-अलग जगहों पर रेत के बंकर बना कर कड़ी धूप में तैनात है, जिससे बदमाशों पर लगाम लगाई जा सके.
अलर्ट पर नजफगढ़ पुलिस
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं अलग-अलग जगहों पर हथियारों से लैस पुलिस स्टाफ बंकर में तैनात हैं और इस दौरान कड़ी धूप से बचने के लिए पुलिस छतरी का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन अपनी ड्यूटी और अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रही. जिससे बदमाशों को अब किसी भी वारदात को अंजाम देने का मौका ना मिले.
प्वाइंट्स पर एसएचओ का जायजा
इस दौरान नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार इन सभी पुलिस स्टाफ से मुलाकात करने पहुंचे और बंकर पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. यहां पर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रेत के बोरों के साथ बैरिकेड भी लगाए गए हैं.
कड़ा पहरा रखने के निर्देश
इस दौरान एसएचओ सभी पुलिस स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. जिससे वह हर वक्त इन इलाकों में कड़ा पहरा रखें और यहां से किसी भी बदमाश को बच निकलने का मौका ना दें.