नई दिल्लीः नजफगढ़ में लॉकडाउन के बाद गरीबों के लिए कई संस्थाओं द्वारा भंडारा और राशन का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में नजफगढ़ की एक संस्था प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गरीब मजदूरों के लिए भंडारे की व्यवस्था की है.
प्रकति भक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि ऐसी परेशानी हमारे जीवन में कभी नहीं आई है, इसका एक ही इलाज है कि हम संभलकर, समझदारी से अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.
राजेश शर्मा ने कहा कि हमने राजेश शौकीन (लीला) के साथ मिलकर गरीबों के लिए रोज भंडारे की व्यवस्था की है. इस पवित्र काम के लिए हमारे साथ अनेक संस्थाएं जुड़ी है, जो लोगों को घर-घर जाकर राशन उपलब्ध करा रही है. हम लोगों को मेडिकल की सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं.
राजेश शर्मा ने कहा कि सभी लोग जो ऐसे कार्य कर रहे हैं, उन लोगों का आभार. उन्होंने मीडिया का भी धन्यवाद दिया है और कहा है कि मीडिया लोगों की बातें दुनिया तक पहुंचा रही है. लोगों को ऐसे काम करने के लिए लिए प्रेरित भी कर रही है. हमारा राष्ट्र बचेगा तो हर व्यक्ति बचेगा.