नई दिल्ली: द्वारका जिला के मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने अवैध रूप से यहां रह रहे एक महिला सहित अफ्रीकन मूल के 2 लोगों को डिपोर्ट सेंटर भेजा. जाचं में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकन मूल के दोनों लोगों के पास एक्सपायर पासपोर्ट और वीजा बरामद हुए.
दो अफ्रीकी मूल के नागरिकों किया गया डिपोर्ट
घटना पर डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान चेकिंग में अफ्रीकन मूल के दोनो लोगों को रोका और इनसे इनके वीजा और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा गया जिस पर दोनो ने अपने डॉक्यूमेंट दिखाएं.
दोनों के द्वारा दिखाए गए डॉक्यूमेंट में पासपोर्ट और वीजा एक्सपायर पाया गया जिस के बाद दोनो से इसको लेकर पूछताछ करी गई जिस पर दोनों के पास पासपोर्ट और वीजा एक्सपायर होने के बाद भी इंडिया में रुकने का कोई कारण भी नहीं था.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग से साढ़े तीन करोड़ रुपए की ठगी में एजेंट गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- दक्षिण पश्चिमी दिल्ली: रेत के ढेर में मिला नवजात बच्चे का शव
अब तक 38 विदेशी नागरिकों को किया डिपोर्ट
जिसके बाद मोहन गार्डन थाना पुलिस ने फॉरेनर्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए दोनों को डिपोर्ट सेंटर भेजा गया जहां से इन्हे जल्द ही डिपोर्ट कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, मोहन गार्डन पुलिस ने 1 जनवरी 2021 से 9 मार्च 2021 के बीच ऐसे 38 अफ्रीकन नागरिकों को FRRO के साथ मिलकर डिपोर्ट करवाया है।