नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन-4 में सरकार ने लोकल दुकानों को खोलने की छूट दी है. इसलिए पुलिस लगातार सभी दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें जरूरी नियमों के पालन करने के निर्देश दे रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की मोहन गार्डन पुलिस ने जैन रोड के मार्केट एसोसिएशन और दुकानदारों के साथ मीटिंग की.
नियमों को लेकर दिए निर्देश
इस मीटिंग में पुलिस ने सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सभी दुकानदारों से बातचीत की और उन्हें लॉकडाउन के बीच दुकानदारी करते वक्त अच्छी तरह से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा ना फैले.
सैनिटाइजेशन का ध्यान रखें
इसके साथ ही पुलिस ने सभी दुकानदारों को लगातार सैनिटाइजेशन, अपने चेहरे पर मास्क लगाए रखने और ग्राहकों से दूरी बनाकर रखने के सख्त निर्देश दिए, जिससे दुकानदार तो सुरक्षित रहेंगे ही और साथ में उनके दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी वायरस की चपेट में आने से बचेंगे.
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने इस मीटिंग में दुकानदारों को यह चेतावनी भी दी कि अगर वह इन नियमों का पालन नहीं करते या लॉकडाउन के अन्य किसी भी नियम का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.