नई दिल्लीः आधा दर्जन से ज्यादा घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को दिल्ली की मोहन गार्डन पुलिस (Mohan Garden police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 पानी का मोटर और 1 पानी का मीटर बरामद किया गया है. साथ ही वारदात के दौरान अपने साथ रखने वाले हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आरोपियों द्वारा करीब आधा दर्जन के अधिक घरों को निशाना बनाया गया है. बताया गया कि मोहन गार्डन इलाके के लोग चोरी की वारदात काफी परेशान थे. इससे पहले भी मोहन गार्डन पुलिस टीम ने मोटर चोरी (Motor theft) के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया है किया था, जिसके पास से पानी की 6 मोटर बरामद की गई थी.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद आमिर और अरविंद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एसएचओ राजेश मौर्या की देखरेख में कॉन्स्टेबल अश्विनी और सुखराम की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः-मोहन गार्डन थाने की पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, पानी की मोटर और ऑटो बरामद
दोनों की गिरफ्तारी से मोहन गार्डन की पुलिस टीम ने 8 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है और आगे की कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः-मोहन गार्डन में चोरी की दो स्कूटी बरामद, वाहन चोर गिरफ्तार