नई दिल्लीः द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ और मोहन गार्डन थाने की ज्वाइंट पुलिस टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए नाम के कन्फ्यूजन में एक गैंगस्टर को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग करने का आरोप है. आरोपी शख्स का नाम पवन गहलोत बताया गया है. पवन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब उसके बेटे कमल की तलाश कर रही है. जिसने अपने पापा के कहने पर गैंगस्टर विकास मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
नाम के कन्फ्यूजन में विकास मेहता की हत्या
दरअसल, साल 2019 में प्रदीप सोलंकी गैंग के गैंगस्टर विकास दलाल ने किसी प्रवीण गहलोत नाम के एक शख्स की हत्या की थी, लेकिन हत्या की इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस और गैंगस्टर विकास दलाल के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में पुलिस ने विकास दलाल को मार गिराया था, लेकिन इस बात से अनजान प्रवीण गहलोत के भाई पवन गहलोत ने अपने भाई की मौत का जिम्मेदार प्रदीप सोलंकी गैंग के दूसरे सदस्य विकास मेहता को अपने भाई की मौत का जिम्मेदार मान रहा था. इसी कन्फ्यूजन में मौका देख कर पवन गहलोत ने अपने बेटे कमल गहलोत से विकास मेहता नाम के गैंगस्टर की हत्या करवा दी.
चश्मदीद ने दी पूरे घटनाक्रम की जानकारी
इस मामले की गुत्थी पुलिस ने उस दौरान सुलझाई, जब 22 अक्टूबर को मोहन गार्डन इलाके में गोली मारकर शख्स की हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसमें चश्मदीद ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद ज्वाइंट पुलिस टीम ने मिलकर आरोपी पवन गहलोत को गिरफ्तार कर लिया और अब उसके बेटे कमल गहलोत की तलाश में जुट गई है.