नई दिल्ली : दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लूटे गए और चुराए गए मोबाइल (Mobiles looted and stolen from Delhi) को नेपाल तक पहुंचा कर वहां डिस्पोजल करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने पर्दाफाश (special staff revealed) किया है. नेपाल के एक रिसीवर और उसको दिल्ली के दूसरे हिस्सों से चोरी-झपटमारी के मोबाइल पहुंचाने वाले हरियाणा के दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि शुरुआती छानबीन में आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं. एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. जिससे ये लोग स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
टीम ने किया 5 मामलों का खुलासा :इनकी गिरफ्तारी से द्वारका जिला के द्वारका नॉर्थ, छावला, बाबा हरिदास नगर और द्वारका सेक्टर 23 थानों के 5 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश, महेश, हेड कांस्टेबल कुलभूषण, देव, कुलदीप, राजविंदर और बच्चू सिंह की टीम को इस ऑपरेशन में लगाया गया था। इस टीम ने द्वारका जिला के अलग-अलग इलाकों में हुई वारदात वाली जगह से दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और आखिरकार इनके बारे में पुलिस को इन्फॉर्मेशन मिल गई.
ये भी पढ़ें :- रेलवे में फर्जी नौकरी का झांसा, एक महीने तक ट्रेन के डिब्बे गिनते रहे तमिलनाडु के 28 युवक
पकड़े गए 3 लोगों में दो हरियाणा और एक नेपाल का : पुलिस टीम को पता चला कि दो लुटेरे बाबा हरिदास नगर इलाके में आने वाले हैं. वहां पुलिस ने जाल बिछाकरइनको दबोच लिया. जिनकी पहचान चांद उर्फ काला और आनंद के रूप में हुई. इनका रिसीवर साथी मिलान भी पकड़ा गया. मिलान नेपाल का रहने वाला निकला. उसी शख्स को ये लोग लूट और चोरी के मोबाइल डिस्पोजल करते थे. पुलिस टीम ने तीनों को वहीं दबोच लिया, पूछताछ पता चला कि चांद उर्फ काला हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है जबकि आनंद बहादुरगढ़ का है. इनसे फोन लेने वाला रिसीवर मिलन नेपाल के जनकपुर का रहने वाला है.
रेप और आर्म्स एक्ट सहित पहले दर्ज हैं 5 मामले :इनकी तलाशी में पुलिस टीम ने आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए और जिस मोटरसाइकिल पर ये वारदात करने आए थे, वह भी चोरी की निकली. आगे की जांच हुई तो पता चला कि चांद उर्फ काला के ऊपर ऑटो लिफ्टिंग, रेप और अर्म्स एक्ट के 5 मामले चल रहे हैं. यह अपने सहयोगी आनंद के साथ मिलकर मोबाइल लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. ये मिलन के जरिए नेपाल में दिल्ली के मोबाइल को डिस्पोजल करवा रहा था. अब तक कितना मोबाइल भेज चुका है पुलिस टीम इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला: इडी के चार्जशीट में कविता का नाम, दक्षिण के कई लोगों का जिक्र