नई दिल्लीः द्वारका विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 31 वेस्ट सागरपुर स्थित जगदंबा विहार मस्जिद वाली सड़कों का विधायक विनय मिश्रा ने शिलान्यास किया. बता दें कि यहां की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी. जनता ने चुनावों के दौरान नेताओं से नई सड़क बनाने की मांग रखी थी, जिसे विधायक विनय मिश्रा ने पूरा किया.
चुनावी दौरे के दौरान विधायक ने जो वादे किए थे, उसे पूरा करने का जिम्मा उठाया और वादे को पूरा करते हुए सड़क का पुनर्निर्माण शुरू करा दिया. विधायक ने जगदंबा बिहार की जनता से वादा किया था कि चुनाव के बाद इस रोड का पुनर्निर्माण कराएंगे. उद्घाटन समारोह में पुनीत शर्मा, अमित कनोजिया, सुभाष जैन, अमित ठाकुर, ललन शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.