नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर 18 स्थित विजय वीर आवास सोसाइटी में ओपन जिम का उदघाट्न किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक ने नारियल फोड़ कर इस जिम का शुभारंभ किया. इस जिम से सोसाइटी के 472 परिवारों को फायदा होगा.
द्वारका के विधायक गुलाब सिंह की मौजूदगी में नारियल फोड़ कर इस जिम का उदघाट्न किया गया. विधायक ने बताया कि काफी समय से विजय वीर सोसाइटी के लोग ओपन जिम के निर्माण की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए यहां ओपन जिम का निर्माण करवाया गया.
ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने शिक्षकों में कौशल बढ़ाने के लिए उनकाे भेजेगा विदेश
इसके अलावा सोसाइटी के चारों तरफ बाउंडरी वॉल बनाकर उसकी फेंसिंग भी की गई है. पिछले दिनों हुई कई चोरियों की वारदातों को देखते हुए और यहां के लोगों की मांग पर ओपन जिम को सोसाइटी के रेजिडेंट्स को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि आगे और भी योजनाएं हैं जिन्हें वो पूरा कर लोगों को सुविधा पहुंचाना और उनकी जिंदगियों में इससे बदलाव लाना चाहते हैं. इस दौरान यहां की RWA की जनरल सेक्रेटरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सोसाइटी के लिए काफी खुशी का मौका है. लंबे समय से इसकी मांग इनके द्वारा की जा रही थी, जो आखिरकार पूरा हो गया.
ये भी पढ़ें: आठ साल की उम्र में अभिजीता लिख चुकी हैं तीन किताबें, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
सोसाइटी में जिम की शुरुआत होने से हर वर्ग और उम्र के लोग यहां कसरत और वर्जिश कर स्वास्थ का लाभ ले पाएंगे. सोसाइटी के अंदर ही जिम हो जाने की वजह से अब यहां के युवाओं को भी इसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.