ETV Bharat / state

विधायक ने द्वारका के सोसाइटी में किया ओपन जिम का उदघाट्न - Delhi ki Dwarka Society

द्वारका के सेक्टर 18 स्थित विजय वीर आवास सोसाइटी में स्थानीय विधायक गुलाब सिंह ने ओपन जिम का उद्घाटन किया. इस जिम से सोसाइटी के 472 परिवारों को लाभ मिलेगा.

MLA inaugurated open gym
MLA inaugurated open gym
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर 18 स्थित विजय वीर आवास सोसाइटी में ओपन जिम का उदघाट्न किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक ने नारियल फोड़ कर इस जिम का शुभारंभ किया. इस जिम से सोसाइटी के 472 परिवारों को फायदा होगा.

द्वारका के विधायक गुलाब सिंह की मौजूदगी में नारियल फोड़ कर इस जिम का उदघाट्न किया गया. विधायक ने बताया कि काफी समय से विजय वीर सोसाइटी के लोग ओपन जिम के निर्माण की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए यहां ओपन जिम का निर्माण करवाया गया.

ओपन जिम का उदघाट्न.

ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने शिक्षकों में कौशल बढ़ाने के लिए उनकाे भेजेगा विदेश

इसके अलावा सोसाइटी के चारों तरफ बाउंडरी वॉल बनाकर उसकी फेंसिंग भी की गई है. पिछले दिनों हुई कई चोरियों की वारदातों को देखते हुए और यहां के लोगों की मांग पर ओपन जिम को सोसाइटी के रेजिडेंट्स को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि आगे और भी योजनाएं हैं जिन्हें वो पूरा कर लोगों को सुविधा पहुंचाना और उनकी जिंदगियों में इससे बदलाव लाना चाहते हैं. इस दौरान यहां की RWA की जनरल सेक्रेटरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सोसाइटी के लिए काफी खुशी का मौका है. लंबे समय से इसकी मांग इनके द्वारा की जा रही थी, जो आखिरकार पूरा हो गया.

ये भी पढ़ें: आठ साल की उम्र में अभिजीता लिख चुकी हैं तीन किताबें, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

सोसाइटी में जिम की शुरुआत होने से हर वर्ग और उम्र के लोग यहां कसरत और वर्जिश कर स्वास्थ का लाभ ले पाएंगे. सोसाइटी के अंदर ही जिम हो जाने की वजह से अब यहां के युवाओं को भी इसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर 18 स्थित विजय वीर आवास सोसाइटी में ओपन जिम का उदघाट्न किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक ने नारियल फोड़ कर इस जिम का शुभारंभ किया. इस जिम से सोसाइटी के 472 परिवारों को फायदा होगा.

द्वारका के विधायक गुलाब सिंह की मौजूदगी में नारियल फोड़ कर इस जिम का उदघाट्न किया गया. विधायक ने बताया कि काफी समय से विजय वीर सोसाइटी के लोग ओपन जिम के निर्माण की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए यहां ओपन जिम का निर्माण करवाया गया.

ओपन जिम का उदघाट्न.

ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने शिक्षकों में कौशल बढ़ाने के लिए उनकाे भेजेगा विदेश

इसके अलावा सोसाइटी के चारों तरफ बाउंडरी वॉल बनाकर उसकी फेंसिंग भी की गई है. पिछले दिनों हुई कई चोरियों की वारदातों को देखते हुए और यहां के लोगों की मांग पर ओपन जिम को सोसाइटी के रेजिडेंट्स को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि आगे और भी योजनाएं हैं जिन्हें वो पूरा कर लोगों को सुविधा पहुंचाना और उनकी जिंदगियों में इससे बदलाव लाना चाहते हैं. इस दौरान यहां की RWA की जनरल सेक्रेटरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सोसाइटी के लिए काफी खुशी का मौका है. लंबे समय से इसकी मांग इनके द्वारा की जा रही थी, जो आखिरकार पूरा हो गया.

ये भी पढ़ें: आठ साल की उम्र में अभिजीता लिख चुकी हैं तीन किताबें, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

सोसाइटी में जिम की शुरुआत होने से हर वर्ग और उम्र के लोग यहां कसरत और वर्जिश कर स्वास्थ का लाभ ले पाएंगे. सोसाइटी के अंदर ही जिम हो जाने की वजह से अब यहां के युवाओं को भी इसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.