नई दिल्ली: बीती गुरुवार रात को दिल्ली के छावला थाने से आगे घुम्मनहेड़ा इलाके में बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. इस फायरिंग में एक शख्स को गोली लगने की सूचना मिली है, जिसके बाद लोकल पुलिस और पीसीआर की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
आपसी रंजिश फायरिंग का कारण
फायरिंग के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फायरिंग की वजह आपसी रंजिश है. बदमाशों ने कई राउंड फायर की, जिससे कार के बोनट पर भी गोली के निशान दिख रहे हैं.
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग पर तैनात पुलिस स्टाफ के साथ छावला एसएचओ और एसीपी भी मौके पर पहुंचे और अब मामले की छानबीन की जा रही है जिससे बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्त में लिया जा सके.
लोगों में दहशत का माहौल
देर रात फायरिंग की वारदात से घुम्मनहेड़ा इलाके के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. क्योंकि कुछ दिनों में 15 अगस्त आने वाला है, जिसे लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. लेकिन फिर भी इस तरह की वारदात कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर रही है.