ETV Bharat / state

#JeeneDo: शादी का झांसा देकर नाबालिग से कई बार रेप, गर्भवती होने पर खुलासा

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 5:30 PM IST

दिल्ली के डाबड़ी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से कई बार बलात्कार करने की घटना सामने आई है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता गर्भवती हो गई. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से आरोपी की पहचान की और फिर उसे पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा. आखिरकार पुलिस की सूझबूझ से आरोपी पकड़ा गया.

Minor girl raped several times after friendship on Facebook
फेसबुक में दोस्ती के बाद नाबालिग लड़की से कई बार रेप

नई दिल्ली: राजधानी में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दिल्ली में 9 साल और 14 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना के बाद अब एक रेप का एक और मामला सामने आया है. जिसमें एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया गया है. जिससे लड़की गर्भवती भी हो गई है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता की आरोपी से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गयी और उसके पास आरोपी के नाम के अलावा कोई भी जानकारी नहीं थी. हॉस्पिटल में एडमिट नाबालिग ने तब रेप की शिकायत डाबड़ी पुलिस में दर्ज कराई.

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप

इस केस में पुलिस के पास सिवाय उस लड़के के नाम के और कोई जानकारी नहीं थी और न ही सबूत. डाबड़ी पुलिस की महिला एसआई प्रियंका, एसआई सुंदर सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण और उनकी टीम ने अपनी सूझबूझ से आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 100 से भी ज्यादा आकाश नाम के लड़के की प्रोफाइल फेसबुक पर सर्च कीं और फ़ोटो के पहचान होने पर पुलिस को इस मामले में पहला सुराग मिला.

पहला सुराग मिलने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे आरोपी ने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद दोनों में बात-चीत हुई और आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया. अब महिला पुलिस आरोपी पर पकड़ बना चुकी थी, ऐसे में महिला पुलिसकर्मी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और आरोपी ने दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन आने के बात कही.

जिस पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मेट्रो के पास ट्रैप लगाया लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा. एसआई प्रियंका ने जब उसे कॉल कर कहा कि वो पहुंच गई है तो आरोपी ने अपना लोकेशन बदलते हुए उसे द्वारका रेड लाईट के पास आने को कहा. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी द्वारा बताए गई जगह पर पहुंची, लेकिन इस बार भी आरोपी वहां नहीं पहुंचा और तीसरी बार उसने महावीर एन्क्लेव आने को कहा.

पुलिस टीम ने भी तुरंत वहां पहुंच कर ट्रैप लगाया. इस बार आरोपी आया और जैसे ही वो SI प्रियंका के पास पहुंचा पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया हालांकि इस दौरान उसने भागने की कोशिश भी की पर भाग नहीं पाया. पूछताछ के दौरान पता चला कि वो बराबर अपने ठिकाने बदलता रहता है और वो अपना लोकेशन किसी को भी नहीं बताता था. इस तरह वो लड़कियों को झांसा देता था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान महावीर एन्क्लेव के आकाश के रूप में हुई है.

नई दिल्ली: राजधानी में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दिल्ली में 9 साल और 14 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना के बाद अब एक रेप का एक और मामला सामने आया है. जिसमें एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया गया है. जिससे लड़की गर्भवती भी हो गई है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता की आरोपी से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गयी और उसके पास आरोपी के नाम के अलावा कोई भी जानकारी नहीं थी. हॉस्पिटल में एडमिट नाबालिग ने तब रेप की शिकायत डाबड़ी पुलिस में दर्ज कराई.

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप

इस केस में पुलिस के पास सिवाय उस लड़के के नाम के और कोई जानकारी नहीं थी और न ही सबूत. डाबड़ी पुलिस की महिला एसआई प्रियंका, एसआई सुंदर सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण और उनकी टीम ने अपनी सूझबूझ से आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 100 से भी ज्यादा आकाश नाम के लड़के की प्रोफाइल फेसबुक पर सर्च कीं और फ़ोटो के पहचान होने पर पुलिस को इस मामले में पहला सुराग मिला.

पहला सुराग मिलने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे आरोपी ने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद दोनों में बात-चीत हुई और आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया. अब महिला पुलिस आरोपी पर पकड़ बना चुकी थी, ऐसे में महिला पुलिसकर्मी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और आरोपी ने दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन आने के बात कही.

जिस पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मेट्रो के पास ट्रैप लगाया लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा. एसआई प्रियंका ने जब उसे कॉल कर कहा कि वो पहुंच गई है तो आरोपी ने अपना लोकेशन बदलते हुए उसे द्वारका रेड लाईट के पास आने को कहा. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी द्वारा बताए गई जगह पर पहुंची, लेकिन इस बार भी आरोपी वहां नहीं पहुंचा और तीसरी बार उसने महावीर एन्क्लेव आने को कहा.

पुलिस टीम ने भी तुरंत वहां पहुंच कर ट्रैप लगाया. इस बार आरोपी आया और जैसे ही वो SI प्रियंका के पास पहुंचा पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया हालांकि इस दौरान उसने भागने की कोशिश भी की पर भाग नहीं पाया. पूछताछ के दौरान पता चला कि वो बराबर अपने ठिकाने बदलता रहता है और वो अपना लोकेशन किसी को भी नहीं बताता था. इस तरह वो लड़कियों को झांसा देता था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान महावीर एन्क्लेव के आकाश के रूप में हुई है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.