नई दिल्ली: नांगलोई स्थित भूत वाली गली के श्री श्याम रसोई (Shree Shyam Rasoi) में सिर्फ एक रुपये देकर काफी संख्या में लोग यहां पर भोजन करते हैं. आज जहां एक रुपये में अच्छी टॉफी भी नहीं मिलती है, वहीं यहां पर एक रुपये में भर पेट स्वादिष्ट भोजन मिल जाता है. यहां हर दिन अलग-अलग तरह की तीन सब्जियां, चावल, पूरी और हलवा खाने में लोगों को दिया जाता है. 28 जनवरी 2020 में शुरू हुए इस श्याम रसोई में शुरुआत में 10 रुपये में लोगों को पेट भर खाना मिलता था, लेकिन कोरोना काल के बाद इसकी कीमत एक रुपये कर दी गई और वो अब तक जारी है.
इसके संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि श्री श्याम रसोई एक चैरिटेबल संस्था है और ये सभी के सहयोग से चलाई जा रही है. ये लोगों से दान स्वरूप में राशन आदि सामग्री लेते हैं और फिर उन लोगों के पेट को भरते हैं, जिनके पास अपनी भूख मिटाने के भी पैसे नहीं होते हैं.
उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से यहां पर लोगों को खाना खिलाना शुरू किया जाता है, जो लगभग डेढ़ बजे तक चलता है. हर दिन तकरीबन एक हजार लोग इस रसोई में खाने के लिए आते हैं, जिनसे सिर्फ एक रुपये सहयोग राशि के रूप में ली जाती है. इस रसोई का उद्देश्य है कि लोग भूखे उठें, लेकिन भूखे सोएं नहीं.
ये भी पढ़ें: 22 दिसंबर से शुरू होगा दिल्ली पुस्तक मेला, इन किताबों का है ट्रेंड
उन्होंने बताया कि शाम के भोजन की भी शुरुआत करने की योजना है और लोगों का सहयोग रहा तो जल्द शाम के वक़्त भी वो उन लोगों की भूख को मिटा पाएंगे. इससे उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो पैसों के आभव में भूखे सोने को मजबूर हो जाते हैं. जब से इस रसोई की शुरुआत हुई है, तभी से कुछ लोग लगातार यहां पर अपना पेट भरने के लिए आते हैं.
हर दिन अलग-अलग सब्जियां परोसी जाती हैं
प्रवीण कुमार ने बताया कि यहां कभी मटर-पनीर, कभी दाल तो कभी कोई और सब्जी के साथ पूरी-हलवा और चावल मिलता है और वो भी काफी स्वच्छता और सफाई के साथ. इसके अलावा हर दिन अलग-अलग तरह की सब्जियां खाने में लोगों को दी जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप