ETV Bharat / state

द्वारका: सेक्टर 7 के पार्कों में लगे पेड़-पौधों को पानी देने के साथ छिड़काव कर रही MCD - दिल्ली द्वारका सेक्टर 7

दिल्ली में द्वारका सेक्टर 7 के पार्कों में पेड़-पौधों पर भी एमसीडी ध्यान दे रही है. जिसमें पार्क में लगे पौधों को पानी दिया जा रहा है. जिससे पेड़ पौधों में पानी को पानी की कमी ना हो.

MCD spraying with watering plants and trees in Sector 7 parks of Dwarka
सेक्टर 7 के पार्क
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 2:49 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 7 स्थित गोकुल गार्डन के पीछे बने पार्क में एमसीडी के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों द्वारा ना सिर्फ पार्क में लगे पौधों को पानी दिया जा रहा है, बल्कि पार्क में धूल मिट्टी ना उड़े उसके लिए पूरे पार्क में पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है.

पार्कों में लगे पेड़-पौधों को पानी देने के साथ छिड़काव कर रही MCD

पेड़-पौधों पर किया जा रहा है पानी का छिड़काव

हॉर्टिकल्चर विभाग के सुपरवाइजर वेदपाल ने बताया कि धीरे-धीरे मौसम अब बदल रहा है और अब गर्मियां आने वाली है. ऐसे में पेड़ पौधों में पानी को पानी की कमी ना हो और उनके पत्तों पर जमी धूल मिट्टी को हटाने के लिए वह लोग द्वारका के हर पार्क में जा जाकर वहां लगे पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं. इसके साथ ही वह लोग पार्क में भी पानी का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि वहां की मिट्टी में भी नमी आ सके और घासें उग सके.

ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 7 में पार्कों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है MCD

वातावरण हरा-भरा होने से स्वस्थ रहेंगे लोग

उनके अनुसार पाक जितने हरे-भरे रहेंगे उस में आने वाले और उसके आसपास रहने वाले लोगों को उतनी ही राहत मिलेगी. क्योंकि उससे लोगों को स्वच्छ हवा और हरेभरे वातावरण मिलने के साथ-साथ और प्रदूषण की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा, जिससे लोग स्वस्थ रहेंगे.

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 7 स्थित गोकुल गार्डन के पीछे बने पार्क में एमसीडी के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों द्वारा ना सिर्फ पार्क में लगे पौधों को पानी दिया जा रहा है, बल्कि पार्क में धूल मिट्टी ना उड़े उसके लिए पूरे पार्क में पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है.

पार्कों में लगे पेड़-पौधों को पानी देने के साथ छिड़काव कर रही MCD

पेड़-पौधों पर किया जा रहा है पानी का छिड़काव

हॉर्टिकल्चर विभाग के सुपरवाइजर वेदपाल ने बताया कि धीरे-धीरे मौसम अब बदल रहा है और अब गर्मियां आने वाली है. ऐसे में पेड़ पौधों में पानी को पानी की कमी ना हो और उनके पत्तों पर जमी धूल मिट्टी को हटाने के लिए वह लोग द्वारका के हर पार्क में जा जाकर वहां लगे पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं. इसके साथ ही वह लोग पार्क में भी पानी का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि वहां की मिट्टी में भी नमी आ सके और घासें उग सके.

ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 7 में पार्कों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है MCD

वातावरण हरा-भरा होने से स्वस्थ रहेंगे लोग

उनके अनुसार पाक जितने हरे-भरे रहेंगे उस में आने वाले और उसके आसपास रहने वाले लोगों को उतनी ही राहत मिलेगी. क्योंकि उससे लोगों को स्वच्छ हवा और हरेभरे वातावरण मिलने के साथ-साथ और प्रदूषण की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा, जिससे लोग स्वस्थ रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.