नई दिल्ली: कोरोना महामारी और लॉकडाउन का असर अब लॉन और वाटिका के बिजनेस पर भी पड़ने लगा है. यहां होने वाले सारे प्रोग्राम कैंसिल हो रहे हैं. ऐसे में इसके मालिकों और कामगारों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले लॉकडाउन के दंश से उभरे भी नहीं थे
वाटिका के मालिक और कामगार सभी परेशान हैं. धर्म सिंह वाटिका को चलाने वाले गोपाल ने बताया कि कर्ज ले कर यहां की सजावट और सुविधाएं बढ़ाई, जिससे पिछले नुकसान की भरपाई हो सके, लेकिन शादियों के कैंसिल होने से इस बार भी काफी नुकसान हो रहा है.
100 लोगों को मिले परमिशन
सरकार ने शादियों के लिए 31 लोगों की परमिशन दी हैं. इतने तो वेटर, हलवाई और अन्य स्टाफ मिला कर ही हो जाते हैं. ऐसे में कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि कम से कम 100 लोगों की परमिशन मिलनी चाहिए, जिससे उनके यहां के प्रोग्राम कैंसिल न हों और दिक्कतों का सामना न करना पड़े.