नई दिल्ली: आखिरकार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं, जहां वे बुधवार को जेल कर्मियों और जेल नंबर 1 के दूसरे कैदियों के साथ होली मनाएंगे. जेल प्रवक्ता के अनुसार इन्हें तिहाड़ की सबसे सुरक्षित जिलों में से एक जेल नंबर एक की एक सेल में रखा गया है, जिसमें आमतौर पर अधिक उम्र के कैदियों को रखा जाता है.
तिहाड़ में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों की सुरक्षा और उनकी निगरानी के बीच मनीष सिसोदिया का समय गुजरेगा. जिस तरह से एमसीडी चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो मसाज कराते हुए वायरल हुए थे. उसके बाद जेल प्रशासन काफी सख्त और अलर्ट हो गया है और जो भी हाईप्रोफाइल कैदी तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल में बंद है उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
तिहाड़ के डीजी संजय बेनीवाल ने जब संदीप गोयल के बाद जेल की कमान संभाली तो उन्होंने ताबड़तोड़ जेलों में रेड करवाना शुरू कर दिया. जिसमें भारी मात्रा में अलग-अलग जेलों से मोबाइल बरामद किए गए थे. सत्येंद्र जैन जिस जेल में बंद हैं वहां भी 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी रहती है. वह कैमरे सीधे तिहाड़ के डीजी संजय बेनीवाल के कमरे में लगे टीवी से अटैच है, जिससे वे आसानी से इनकी गतिविधियों को देख सकते हैं.
गौरतलब है कि जिस तरह से लगातार मोबाइल से गैंगस्टर के अलावा हाईप्रोफाइल कैदियों को लेकर जेल में अतिरिक्त सुविधा देने और मोबाइल से बात करने के आरोप लग रहे थे, उससे छुटकारा दिलाने के लिए जेलों में स्पेशल टीम ने ताबड़तोड़ रेड की थी.
इसीलिए मनीष सिसोदिया को भी दूसरे हाईप्रोफाइल कैदियों से दूर जेल नंबर एक में अलग रखा गया है. इसके पीछे एक कारण और भी है कि इस जेल के सेल में अधिक उम्र के कैदी को रखा जाता है. इससे मनीष की सुरक्षा को लेकर भी कोई समस्या नहीं हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Sisodia and Jain in Tihar: मसाज लेकर चर्चा में आए थे सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया ने मांगा मेडिटेशन सेल और गीता