नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में कंझावला जैसा ही मामला सामने आया है. दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक टैक्सी को एक शख्स को घसीटते हुए ले जाते देखा जा रहा है. घटना बीती रात की बताई जा रही है और यह हादसा दिल्ली से गुड़गांव जानेवाले महिपालपुर रोड पर हुआ है. मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी के रूप में हुई
इस घटना का वीडियो किसी दूसरे गाड़ी में सवार शख्स ने बनाई. शख्स पहचान नहीं हो पाई है. इसके अलावा आरोपी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें, इसी साल की शुरुआत में एक युवती को एक कार सवार ने घसीटते हुए कई किलोमीटर तक ले गया था. इसमें उसकी मौत हो गई थी.
महिपालपुर रोड पर हुए एक्सीडेंट के मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया की बीती रात 11:20 पर पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को गंभीर रूप से घायल हालत में NH - 8 के सर्विस रोड पर एक शख्स मिला. जांच में पता लगा की उसकी मौत हो चुकी है. बाद में छानबीन के बाद उसकी पहचान 43 साल के बिजेंदर के रूप में हुई. वह हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था और टैक्सी ड्राइवर का काम करता था. इस मामले में हत्या और सबूत मिटाने के तहत 302/ 201 के तहत वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. आगे की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Crime in delhi: जनकपुरी इलाके के नाले में मिली युवक की डेड बॉडी, युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें : दिल्ली में हंगरी की महिला को झपटमारों ने बनाया निशाना, मोबाइल और बैग छीनकर भागे