नई दिल्ली: 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात को आईटीओ पुल के नीचे से 45 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. अधिकारियों के अनुसार, गणतंत्र दिवस से पहले गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान यह बरामदगी की गई है. आरोपी की पहचान एहित शाम-उल (22) के रूप में हुई है. जो कारतूस के साथ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दिल्ली आ रहा था.
नई दिल्ली के डीसीपी प्रवण तायल ने बताया, "गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रात को पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान रात करीब 1:30 बजे एक यूपी नंबर की स्कॉर्पियो कार आती दिखाई पड़ी. शक के आधार पर कार को रोक कर जांच की गई तो ड्राइवर के पास एक छोटा पैकेट मिला. पैकेट खोलने पर 45 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उसने पुलिस को कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखाया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया."
यह भी पढ़ें- दिल्ली के छतरपुर में एंबुलेंस के ड्राइवर को मारी गोली, एम्स में कराया गया भर्ती
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसके पास पीलीभीत का लाइसेंस है, लेकिन दिल्ली में कारतूस लाने का उसके पास लाइसेंस नहीं था. पेशे से वह भट्टे का कारोबार करता है. उसके दादा पीलीभीत से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. पकड़े जाने के वक्त वह दरियागंज से खाना खाकर नई दिल्ली आ रहा था. डीसीपी ने बताया कि उसका पुराना कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.