नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो भीड़-भाड़ में अपने सामान व पर्स से ज्यादा अपने मोबाइल फोन पर ध्यान दें. कहीं ऐसा ना हो कि मेट्रो में मोबाइल चोरी करने वाले का अगला शिकार आप बन जाएं. मंगलवार को दिल्ली मेट्रो थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मेट्रो यात्रियों का महंगा मोबाइल पलक झपकते ही चुरा कर फरार हो जाता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. वह सुंदर नगरी, नंद नगरी का रहने वाला है.
डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी के तीन महंगे मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिसमें आईफोन व गूगल पिक्सेल फोन भी शामिल हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार इस पर पहले से यमुना पार के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र विवेक विहार और नंद नगरी में केस दर्ज हैं. आरोपी को सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें: होली से पहले दिल्ली पुलिस ने 3896 क्वार्टर अवैध शराब की बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार 6 मार्च को संजीव कुमार नाम के शख्स ने मोबाइल चोरी को लेकर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने बताया कि वह चोरी करके फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मेट्रो और ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. क्योंकि यहां भीड़-भाड़ में वह आसानी से महंगे मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था. वह लोगों का ध्यान भटका कर उनके मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था. उसके पास से बरामद फोन में से अकेले आईफोन की कीमत 1.30 लाख रुपये है जबकि शोष दो मोबाइल की कीमत 50 से 60 हजार बताई जा रही है. पुलिस को पता चला कि मेट्रो या ट्रेन में सफर करते समय लोगों का पूरा ध्यान अपने सामान पर रहता है. इस बीच आरोपी टारगेट करने वाले यात्री की पहचान करके उसका ध्यान भटकाते हैं और मौका देखकर उसके पास मौजूद मोबाइल पर हाथ साफ कर देते हैं. वह मोबाइल चोरी करने के बाद उसे अच्छी कीमत पर बेचकर अपने शौक पूरे करता है.
इसे भी पढ़ें: Absconding Accused: बिंदापुर पुलिस ने कई साल से फरार आरोपी को दबोचा, सजा से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना