नई दिल्लीः दिल्ली देहात में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई तरह के आयोजन किए जाते हैं. यहां के गांव से कई इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के प्लेयर भी तैयार हुए हैं और वह देश के लिए कई मेडल भी लाए हैं. इसी परंपरा को बनाए रखते हुए आज बक्करवाला में महादंगल का अयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग दंगल देखने पहुंचे और दर्जनों की संख्या में पहलवान भाग लेने के लिए शामिल हुए. उनके लिए अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग नकद राशी रखी गई थी, जिससे जीतने वालों के साथ-साथ हारने वाले पहलवानों का भी हौसला अफजाई हो सके.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी ग्रामवासियों ने मिलकर इस बड़े महादंगल का आयोजन किया. इन्होंने बताया कि यह दंगल बक्करवाला में 100 सालों से चला आ रहा है. किसी कारणवश इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. आज शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु को याद करते हुए बक्करवाला में सालों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस दंगल को आयोजित किया गया. दंगल का कार्यक्रम गांव में होली के पहले धुलेंडी के दिन रखा जाता था, लेकिन यह कार्यक्रम शहीद दिवस के दिन आयोजित किया गया. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए इस महादंगल का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में दिल्ली से लेकर हरियाणा तक के काफी पहलवान शामिल हुए. इनमें लड़कों के अलावा लड़कियां भी शामिल हुईं. इसमें जीतने वाले को 11,000, 21000, 31000 से लेकर 51 हजार तक का इनाम रखा गया, जबकि हारने वाले को ईनामी राशी का 25% प्रोत्साहन राशी के रूप में रखा गया था, जिससे सभी पहलवानों का हौसला बढ़े और आगे भी वह इसी तरीके से इस दंगल में आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे.
ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Convict: राहुल गांधी के खिलाफ क्या है मामला, जानें