ETV Bharat / state

नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में मनाई गई लोहड़ी, देखिए ये खास झलक - नजफगढ़ी मंदिर में लोहड़ी

नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में लोहड़ी के पर्व को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ राधा कृष्ण के भजनों को भी गाया. सभी लोगों ने एक दूसरे को लोहड़ी की बधाईयां दी.

lohri is celebrated with great prompt in krishna temple in najafgarh
नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में मनाई गई लोहड़ी
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:02 AM IST

नई दिल्ली: सोमवार को देश के अलग-अलग शहरों मे लोहड़ी के पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. एक ऐसी ही सुंदर झलक नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में देखने को मिली. मंदिर को लोहड़ी के खास अवसर पर सजाया गया था. साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ राधा-कृष्ण के भजनों को भी लोगों ने गाया.

नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में मनाई गई लोहड़ी

क्यो मनाया जाता है लोहडी का त्यौहार
पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है. इस अवसर पर पंजाब में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली का भी खास महत्व होता है. कई जगहों पर लोहड़ी को तिलोड़ी के नाम से भी जाना जाता है.

एक दूसरे को लोगों ने दी बधाईयां
सभी लोगों ने मूंगफली ओर रेवड़ी को आग में डाल कर भोग लगया. साथ ही राधा कृष्ण के भजन गा कर परिक्रमा की ओर प्रसाद बांट कर एक दूसरे को बधाई दी. श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक मेहंदीरत्ता ने भजन गा कर नजफगढ़ वासियों को लोहड़ी के इस पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने भी आये हुए सभी लोगों को लोहडी की बधाई दी.

नई दिल्ली: सोमवार को देश के अलग-अलग शहरों मे लोहड़ी के पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. एक ऐसी ही सुंदर झलक नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में देखने को मिली. मंदिर को लोहड़ी के खास अवसर पर सजाया गया था. साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ राधा-कृष्ण के भजनों को भी लोगों ने गाया.

नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में मनाई गई लोहड़ी

क्यो मनाया जाता है लोहडी का त्यौहार
पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है. इस अवसर पर पंजाब में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली का भी खास महत्व होता है. कई जगहों पर लोहड़ी को तिलोड़ी के नाम से भी जाना जाता है.

एक दूसरे को लोगों ने दी बधाईयां
सभी लोगों ने मूंगफली ओर रेवड़ी को आग में डाल कर भोग लगया. साथ ही राधा कृष्ण के भजन गा कर परिक्रमा की ओर प्रसाद बांट कर एक दूसरे को बधाई दी. श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक मेहंदीरत्ता ने भजन गा कर नजफगढ़ वासियों को लोहड़ी के इस पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने भी आये हुए सभी लोगों को लोहडी की बधाई दी.

Intro:नजफगढ़ मंदिर में मनाई गई लोहड़ी

नजफगढ़ श्री कृष्ण मंदिर में लोहड़ी का त्यौहार ढोल-नगाड़ों के साथ राधा कृष्ण भजनो पर नाच-गा कर मनाया गया।

Body:क्यो मनाया जाता है लोहडी का त्यौहार

लोहड़ी का त्यौहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है। खासकर पंजाब में इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।
लोहड़ी मनाने के पीछे मान्यता है कि खरीफ की फसल धान आदि के आगमन के बाद किसान प्रकृति को धन्यवाद देता।
Conclusion:
लोहड़ी वैसे तो पूरे उत्तर भारत में मनाई जाती है लेकिन पंजाब में इस पर्व को विशेष रूप से मनाते हैं।

सभी लोगो ने मुफली ओर रेवडी को आग में डाल कर भोग लगया। राधा कृष्ण के भजन गा कर परिक्रमा की ओर प्रसाद बाट कर एक दूसरे को बधाई दी।

श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक मेहंदीरत्ता ने भजन गा कर नजफगढ़ वासियों को लोहड़ी के इस पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने भी आये हुए सभी लोगो को लोहडी की बधाई दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.