नई दिल्ली: सोमवार को देश के अलग-अलग शहरों मे लोहड़ी के पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. एक ऐसी ही सुंदर झलक नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में देखने को मिली. मंदिर को लोहड़ी के खास अवसर पर सजाया गया था. साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ राधा-कृष्ण के भजनों को भी लोगों ने गाया.
क्यो मनाया जाता है लोहडी का त्यौहार
पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है. इस अवसर पर पंजाब में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली का भी खास महत्व होता है. कई जगहों पर लोहड़ी को तिलोड़ी के नाम से भी जाना जाता है.
एक दूसरे को लोगों ने दी बधाईयां
सभी लोगों ने मूंगफली ओर रेवड़ी को आग में डाल कर भोग लगया. साथ ही राधा कृष्ण के भजन गा कर परिक्रमा की ओर प्रसाद बांट कर एक दूसरे को बधाई दी. श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक मेहंदीरत्ता ने भजन गा कर नजफगढ़ वासियों को लोहड़ी के इस पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने भी आये हुए सभी लोगों को लोहडी की बधाई दी.