ETV Bharat / state

दुकान लूटने के लिए Paytm से खरीदा चाकू, पुलिस ने धर-दबोचा

द्वारका सेक्टर 9 की एक फार्मेसी में लूटपाट की वारदात को लुटेरे ने अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने चाकू की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया.

Knife brought police to the robber in dwarka district
आरोपी
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट में लूटपाट की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें बदमाश ने अपनी ही बेवकूफी के कारण पुलिस को अपने पास तक पहुंचने का सुराग दे दिया. मामला द्वारका के सेक्टर 9 का है, जहां एक बदमाश ने लूटपाट करने के लिए खरीदे गए चाकू की पेमेंट पेटीएम से कर दी.

चाकू की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि फार्मेसी की दुकान में लूटपाट करने के लिए बदमाश ने एक शॉप से चाकू खरीदी जिसकी पेमेंट उसने पेटीएम से की थी.

दुकान से लुटे 60-70 हजार
जिसके बाद बदमाश ने फार्मेसी की दुकान के बाहर चाकू का रैपर खोला और चाकू के दम पर फार्मेसी शॉप से 60-70 हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गया. लूट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सुराग ढूंढने के लिए फार्मेसी शॉप की छानबीन की तो उन्हें उसी चाकू का रैपर मिला. जिस पर चाकू बेचने वाली दुकान का बारकोड लगा था.

बारकोड से दुकान का पता लगाया
जिसके बाद पुलिस ने अपनी टेक्निकल टीम की मदद से बारकोड से उस दुकान का पता लगाया जहां से चाकू खरीदा गया था. पूछने पर दुकानदार ने बताया कि यह चाकू उसी की दुकान का है और उसे कुछ दिन पहले एक शख्स ने पेटीएम से पेमेंट कर खरीदा था. जिसके बाद पुलिस ने पेटीएम से डिटेल निकलवा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट में लूटपाट की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें बदमाश ने अपनी ही बेवकूफी के कारण पुलिस को अपने पास तक पहुंचने का सुराग दे दिया. मामला द्वारका के सेक्टर 9 का है, जहां एक बदमाश ने लूटपाट करने के लिए खरीदे गए चाकू की पेमेंट पेटीएम से कर दी.

चाकू की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि फार्मेसी की दुकान में लूटपाट करने के लिए बदमाश ने एक शॉप से चाकू खरीदी जिसकी पेमेंट उसने पेटीएम से की थी.

दुकान से लुटे 60-70 हजार
जिसके बाद बदमाश ने फार्मेसी की दुकान के बाहर चाकू का रैपर खोला और चाकू के दम पर फार्मेसी शॉप से 60-70 हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गया. लूट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सुराग ढूंढने के लिए फार्मेसी शॉप की छानबीन की तो उन्हें उसी चाकू का रैपर मिला. जिस पर चाकू बेचने वाली दुकान का बारकोड लगा था.

बारकोड से दुकान का पता लगाया
जिसके बाद पुलिस ने अपनी टेक्निकल टीम की मदद से बारकोड से उस दुकान का पता लगाया जहां से चाकू खरीदा गया था. पूछने पर दुकानदार ने बताया कि यह चाकू उसी की दुकान का है और उसे कुछ दिन पहले एक शख्स ने पेटीएम से पेमेंट कर खरीदा था. जिसके बाद पुलिस ने पेटीएम से डिटेल निकलवा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:Note: Exclusive story, only on etv bharat...

द्वारका डिस्ट्रिक्ट में लूटपाट की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें बदमाश ने अपनी ही बेवकूफी के कारण पुलिस को अपने पास तक पहुंचने का सुराग दे दिया. यह मामला द्वारका के सेक्टर 9 का है जहां एक बदमाश ने लूटपाट करने के लिए खरीदे गए चाकू की पेमेंट पेटीएम से की.

Body:लूटपाट के लिए खरीदी गई चाकू की पेमेंट की पेटीएम से...

द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि फार्मेसी की दुकान में लूटपाट करने के लिए बदमाश ने एक शॉप से चाकू खरीदी जिसकी पेमेंट उसने पेटीएम से की.

दुकान से लुटे 60-70 हजार...

जिसके बाद बदमाश ने फार्मेसी की दुकान के बाहर चाकू का रैपर खोला और चाकू के दम पर फार्मेसी शॉप से 60 70 हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गया.

फार्मेसी की शॉप के बाहर मिला चाकू का रैपर...

लूट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सुराग ढूंढने के लिए फार्मेसी शॉप की छानबीन की तो उन्हें उसी चाकू का रैपर मिला. जिस पर चाकू बेचने वाली दुकान का बारकोड लगा था.

टेक्निकल टीम ने बारकोड से दुकान का पता लगाया...

जिसके बाद पुलिस ने अपने टेक्निकल टीम की मदद से बारकोड से उस दुकान का पता लगाया जहां से चाकू खरीदा गया था और जब दुकान पर पहुंचने पर दुकानदार से उस चाकू के बारे में पूछा तो, दुकानदार ने बताया कि यह चाकू सी के दुकान का है और उसे कुछ दिन पहले एक शख्स ने पेटीएम से पेमेंट कर खरीदा था.

Conclusion:पेटीएम से डिटेल निकलवा कर आरोपी तक पहुंची पुलिस...

जिसके बाद पुलिस ने पेटीएम से डिटेल निकलवा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


बाइट : एंटो एल्फोंस (डीसीपी, द्वारका)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.