ETV Bharat / state

कीनियाई महिला 21 करोड़ की हेरोइन के साथ आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कीनिया से तस्करी कर दिल्ली हेरोइन ला रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने ट्रॉली बैग में पैकेट रखे थे.

Kenyan woman arrested at IGI airport with heroin
ड्रग तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:28 PM IST

नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. कीनियाई मूल की यह महिला नैरोबी, कीनिया से 3 किलो हेरोइन तस्करी कर दिल्ली पहुंची थी. जब्त हेरोइन की कीमत खुले बाजार में करीब 21 करोड़ रुपये आंकी गयी है, जिसे वह अपने ट्रॉली बैग में छुपाकर लायी थी.

कतर एयरवेज से दिल्ली पहुंची थी

कस्टम अधिकारी ने बताया की महिला मंगलवार को कतर एयरवेज की फ्लाइट संख्या क्यू आर 578 से नैरोबी से दोहा के रास्ते दिल्ली पहुंची थी.


इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद वह ग्रीन चैनल से टर्मिनल से बाहर निकलने के फिराक में थी, तभी कस्टम के अधिकारियों ने उसे संदेह के आधार पर रोक लिया.

पैकेट में 3 किलो सफेद पाउडर था

उसके सामान की तलाशी करने पर उसके ट्रॉली बैग से पैकेट मिले. जिनमें करीब 3 किलोग्राम सफेद पाउडर था और जिसके मादक पदार्थ होने की आशंका थी.

जब ड्रग डिटेक्शन किट से मिली सामग्री की जांच की गई तो उसके हेरोइन होने की जानकारी मिली. जिसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये आंकी गयी है. आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. कीनियाई मूल की यह महिला नैरोबी, कीनिया से 3 किलो हेरोइन तस्करी कर दिल्ली पहुंची थी. जब्त हेरोइन की कीमत खुले बाजार में करीब 21 करोड़ रुपये आंकी गयी है, जिसे वह अपने ट्रॉली बैग में छुपाकर लायी थी.

कतर एयरवेज से दिल्ली पहुंची थी

कस्टम अधिकारी ने बताया की महिला मंगलवार को कतर एयरवेज की फ्लाइट संख्या क्यू आर 578 से नैरोबी से दोहा के रास्ते दिल्ली पहुंची थी.


इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद वह ग्रीन चैनल से टर्मिनल से बाहर निकलने के फिराक में थी, तभी कस्टम के अधिकारियों ने उसे संदेह के आधार पर रोक लिया.

पैकेट में 3 किलो सफेद पाउडर था

उसके सामान की तलाशी करने पर उसके ट्रॉली बैग से पैकेट मिले. जिनमें करीब 3 किलोग्राम सफेद पाउडर था और जिसके मादक पदार्थ होने की आशंका थी.

जब ड्रग डिटेक्शन किट से मिली सामग्री की जांच की गई तो उसके हेरोइन होने की जानकारी मिली. जिसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये आंकी गयी है. आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ंः दान के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कर रहा था कालाबाज़ारी, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.