नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको दखते हुए कापसहेड़ा जिला प्रशासन सख्त एक्शन में आ गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं और होम आइसोलेशन में कोविड 19 नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन FIR दर्ज करने जा रहा है.
खुले में घूम रहे मरीज
द्वारका सब डिवीजन में काफी संख्या में काफी लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनके अपने घर के बाहर घूमने की प्रशासन को लागतार सूचना मिल रही है. जिस पर प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. द्वारका SDM पंकज रॉय गुप्ता ने बताया कि सरकार कोविड 19 नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. जिला ऑफिस को लगातार सूचना मिल रही है, जिस व्यक्ति को कोरोना संक्रमित हो जाने पर होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हुए हैं, वो लोग अपने घरों के बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ DM डॉ नवीन अग्रवाल, ADM राकेश दहिया के निर्देश पर FIR दर्ज होने जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन्हें कोरोना संक्रमण है, उन्हें घर में रहना चाहिए, लेकिन वो अपने घरों में नही है और खुले आम कोविड19 नियमों को तोड़ रहे हैं. जोकि समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
नियम तोड़े तो 188 के तहत होगी FIR
द्वारका SDM पंकज रॉय गुप्ता ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. अगर किसी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन रहने का निर्देश हैं, वो अपने घर से बाहर ना निकलें. उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंसकर्मी और जिला अधिकारी अब उन घरों में अचानक जाएगें, जो कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है, अगर वो व्यक्ति कोविड 19 नियमों को तोड़कर घर से बाहर मिला तो 188 के तहत उसके खिलाफ तुरंत FIR दर्ज होगी. दिल्ली के लोगो को कोरोना काल मे कोविड 19 नियमो का पालन करना चाहिए.