नई दिल्लीः कोरोना वायरस से दिल्ली पुलिस के स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए वेस्ट द्वारका और आउटर जिले के सभी थानों में योगा सेशन आयोजित किए जा रहे हैं. जिससे पुलिस स्टाफ की इम्यूनिटी मजबूत हो. इस बारे में ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने योगा सेशन के शेड्यूल से अवगत कराया.
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फ्रंट लाइन में खड़े हैं, क्योंकि वह दिन भर अलग-अलग इलाकों में पिकेट चेकिंग और पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. इसलिए उनके संक्रमित होने का खतरा सबसे अधिक रहता है.
पुलिस के ट्रेंड योगा इंस्ट्रक्टर ही सिखाते हैं
ऐसे में यह जरूरी है कि पुलिसकर्मियों के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखा जाए. जिससे वह कोरोनावायरस को मात दे सके और अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर अन्य लोगों की भी सुरक्षा करें. इसलिए योगा सेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली पुलिस के ट्रेंड योगा इंस्ट्रक्टर ही सभी पुलिस स्टाफ को योगासन करवाते हैं.
सोशल डिस्टेंसिग का भी होता पालन
इस दौरान पुलिस स्टाफ खाली जगहों पर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए योगा सेशन में शामिल होते हैं. पुलिसकर्मी रोजाना योगा करके अपने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने का प्रयास करते हैं. ताकि वह कोरोनावायरस की चपेट में ना आएं.