नई दिल्लीः कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस दिन-रात लगी है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस कभी ऑक्सिजन, कभी खाना तो कभी आम मदद लोगों तक पहुंचा रही है. इसी क्रम में जाफरपुर कलां की पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के द्वारा मदद की मांग पर कार्रवाई करते हुए दवाइयां और नेबुलाइजर घर तक पहुंचाया.
बुजुर्ग महिला ने लगाई मदद की गुहार
द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार जाफरपुर कलां की पुलिस से एक बुजुर्ग महिला द्वारा नेबुलाइजर और दवाइयों के लिए मदद की गुहार लगाई. महिला के अलावा घर मे उनका हस्बैंड और एक बीमार बेटी रहती है.
यह भी पढ़ेंः-बुजुर्गों की मदद को आगे आई दिल्ली पुलिस, ओल्ड एज होम में जाकर बांटा राशन और मास्क
पुलिस ने बुजुर्ग महिला की जरूरत को समझते हुए उनके घर तक नेबुलाइजर और दवाइयां भिजवाई. बता दें कि ऐसे ही कई मामलों में दिल्ली पुलिस ने रेगुलर पुलिसिंग से उठकर मानवता के आधार पर लगातार लोगों की मदद करती आ रही है.