ETV Bharat / state

द्वारका: कोरोना के डर से IRS ऑफिसर ने की खुदकुशी - Suicide in Dwarka

दिल्ली समेत देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही कोरोना को खोफ भी लोगों में देखने को मिल रहा है. राजधानी के द्वारका में एक आईआरएस अधिकारी ने खुदकुशी कर ली, क्योंकि उनको डर था कि कहीं उनके कारण उनके घर वाले भी इंफेक्टेड ना हो जाए.

IRS
आईआरएस
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:16 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक आईआरएस अधिकारी ने आत्महत्या की है. उन्हें डर था कि उनके कारण परिवार वाले भी कोरोना से इंफेक्टेड हो सकते है. जबकी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

  • A 56-year-old Indian Revenue Service (IRS) officer allegedly committed suicide by ingesting acid in his car in Dwarka over fear of being infected by #COVID19. Matter is under investigation: Delhi Police

    — ANI (@ANI) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उनकी कार से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें लिखा है कि 'उन्हें डर है कि वह अपने परिवार के लिए 'COVID-19' फैला सकते हैं और वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी को नुकसान हो'.

पुलिस ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि द्वारका सब डिवीजन के एसीपी राजेन्द्र सिंह ने की है. पता चला की वह आर के पुरम में एडिशनल CIT के पोस्ट पर थे. और द्वरका स्थित सम्मति कुंज अपार्टमेंट में रहते थे. उनकी पोस्टमार्टम सोमवार को हरिनगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में होगा. बाकी की छानबीन की जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक आईआरएस अधिकारी ने आत्महत्या की है. उन्हें डर था कि उनके कारण परिवार वाले भी कोरोना से इंफेक्टेड हो सकते है. जबकी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

  • A 56-year-old Indian Revenue Service (IRS) officer allegedly committed suicide by ingesting acid in his car in Dwarka over fear of being infected by #COVID19. Matter is under investigation: Delhi Police

    — ANI (@ANI) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उनकी कार से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें लिखा है कि 'उन्हें डर है कि वह अपने परिवार के लिए 'COVID-19' फैला सकते हैं और वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी को नुकसान हो'.

पुलिस ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि द्वारका सब डिवीजन के एसीपी राजेन्द्र सिंह ने की है. पता चला की वह आर के पुरम में एडिशनल CIT के पोस्ट पर थे. और द्वरका स्थित सम्मति कुंज अपार्टमेंट में रहते थे. उनकी पोस्टमार्टम सोमवार को हरिनगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में होगा. बाकी की छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.