ETV Bharat / state

Admission update: आईपी विवि में बढ़ी प्रबंधन कोटे से आवेदन की तिथि, जानें, कब तक कर सकते हैं आवेदन - सीईटी उत्तीर्ण आवेदक

नई दिल्ली स्थित आईपी विवि में आवेदकों की मांग पर आवेदन के लिए तिथि बढ़ा दी गई है. आवेदन की तिथि प्रबंधन कोटे से दाखिले के लिए बढ़ाई गई है. उम्मीदवार विश्वविद्यालय की पोर्टल पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

sf
dsf
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 8:54 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. निजी संस्थानों में प्रबंधन कोटे से दाखिले के लिए अब छात्र पोर्टल के अलावा संबंधित संस्थानों में 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 अगस्त थी. आवेदन के लिए पंजीकरण शुल्क 25 हजार रुपए है. प्रबंधन कोटे से दाखिला नहीं मिलने पर जमा किए 25 हजार में से 20 हजार रुपए वापस होंगे.

आवेदकों की मांग पर बढ़ाई गई सीटेंः यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि आवेदकों की मांग पर आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है, जो उम्मीदवार किसी वजह से यूनिवर्सिटी के निजी संस्थानों में सीधे पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं, वो यूनिवर्सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली से बाहर के उम्मीदवारों को भी यूनिवर्सिटी की इस पहल से फायदा होगा.

यूनिवर्सिटी के विभिन्न एकेडमिक प्रोग्राम में उपलब्ध प्रबंधन कोटे का विवरण यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध है. निजी संस्थान प्रबंधन कोटे की सीट के बारे में अच्छे से बताएं ताकि इस कोटे से दाखिले के इक्छुक आवेदक इससे वंचित न रहें. संस्थान में दाखिला सीयूईटी या अन्य नेशनल लेवल की परीक्षा को उत्तीर्ण किए हुए आवेदकों को उनके द्वारा चुने प्रोग्राम के लिए निर्धारित मेरिट पर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: DU Undergraduate Admission 2023: छात्रों की मदद के लिए एबीवीपी ने लगाए हेल्प डेस्क

10 प्रतिशत सीटें निर्धारितः किसी आवेदक को बी. टेक प्रोग्राम में प्रबंधन कोटे से दाखिला लेना है, तो उस आवेदक के दाखिले का आधार जेईई के मेरिट की बजाय उसके 12वीं का प्राप्तांक होगा. अन्य प्रोग्राम में भी अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा का प्राप्तांक ही दाखिले का आधार होगा. यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि जिन प्रोग्राम में दाखिले के लिए सीयूइटी के स्कोर मान्य हैं, उनमें पहली प्राथमिकता सीईटी उत्तीर्ण आवेदकों को दी जाएगी.

आईपी यूनिवर्सिटी के तकरीबन 90 निजी संस्थानों में प्रबंधन कोटे से दाखिले के लिए सभी प्रोग्राम में 10 प्रतिशत सीट निर्धारित है. यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नलिनी रंजन ने बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों websites https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Admission in DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले राउंड का दाखिला शुरू, 85,853 छात्रों को सीटें आवंटित

नई दिल्ली : दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. निजी संस्थानों में प्रबंधन कोटे से दाखिले के लिए अब छात्र पोर्टल के अलावा संबंधित संस्थानों में 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 अगस्त थी. आवेदन के लिए पंजीकरण शुल्क 25 हजार रुपए है. प्रबंधन कोटे से दाखिला नहीं मिलने पर जमा किए 25 हजार में से 20 हजार रुपए वापस होंगे.

आवेदकों की मांग पर बढ़ाई गई सीटेंः यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि आवेदकों की मांग पर आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है, जो उम्मीदवार किसी वजह से यूनिवर्सिटी के निजी संस्थानों में सीधे पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं, वो यूनिवर्सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली से बाहर के उम्मीदवारों को भी यूनिवर्सिटी की इस पहल से फायदा होगा.

यूनिवर्सिटी के विभिन्न एकेडमिक प्रोग्राम में उपलब्ध प्रबंधन कोटे का विवरण यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध है. निजी संस्थान प्रबंधन कोटे की सीट के बारे में अच्छे से बताएं ताकि इस कोटे से दाखिले के इक्छुक आवेदक इससे वंचित न रहें. संस्थान में दाखिला सीयूईटी या अन्य नेशनल लेवल की परीक्षा को उत्तीर्ण किए हुए आवेदकों को उनके द्वारा चुने प्रोग्राम के लिए निर्धारित मेरिट पर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: DU Undergraduate Admission 2023: छात्रों की मदद के लिए एबीवीपी ने लगाए हेल्प डेस्क

10 प्रतिशत सीटें निर्धारितः किसी आवेदक को बी. टेक प्रोग्राम में प्रबंधन कोटे से दाखिला लेना है, तो उस आवेदक के दाखिले का आधार जेईई के मेरिट की बजाय उसके 12वीं का प्राप्तांक होगा. अन्य प्रोग्राम में भी अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा का प्राप्तांक ही दाखिले का आधार होगा. यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि जिन प्रोग्राम में दाखिले के लिए सीयूइटी के स्कोर मान्य हैं, उनमें पहली प्राथमिकता सीईटी उत्तीर्ण आवेदकों को दी जाएगी.

आईपी यूनिवर्सिटी के तकरीबन 90 निजी संस्थानों में प्रबंधन कोटे से दाखिले के लिए सभी प्रोग्राम में 10 प्रतिशत सीट निर्धारित है. यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नलिनी रंजन ने बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों websites https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Admission in DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले राउंड का दाखिला शुरू, 85,853 छात्रों को सीटें आवंटित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.