नई दिल्ली: घरों में सेंधमारी, सड़क पर झपटमारी और लूटपाट करने वाले बदमाश को पश्चिमी जिला के इंद्रपुरी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम नीरज उर्फ अर्जुन है. इस पर पहले से एक दो नहीं बल्कि 1 दर्जन से ज्यादा लूटपाट, झपटमारी, सेंधमारी और घरों में चोरी के मामले दर्ज हैं.
SHO सुरेंद्र सिंह की टीम ने पकड़ा
डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि एसीपी तनु शर्मा की देखरेख में एसएचओ इंद्रपुरी सुरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विक्की, कॉन्स्टेबल अवधेश की टीम टोडापुर इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान इस बदमाश को उन्होंने ट्रैप किया.
पुलिस से भागने की कोशिश
पुलिस की पकड़ से इसने भागने की पूरी कोशिश की. लेकिन ये पुलिस की गिरफ्त से भाग नहीं पाया. जब बदमाश की तलाशी ली गई. तो उसके पास से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उसके खिलाफ इंद्रपुरी थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके इसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान 17 मामलों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. ये इंद्रपुरी के दसघरा गांव का रहने वाला है. बाकी की छानबीन पुलिस टीम कर रही है.