नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सवारियों के बैग से कीमती सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि वह कुछ एयरलाइंस के अधिकारियों की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. उसके पास से 13 महंगी कलाई की घड़ियां और एक 1 लाख 75 हजार कीमत के आईफोन बरामद की गई है.
डीसीपी एयरपोर्ट देवेश कुमार महला ने बताया कि इस साल 29 जून को एयरपोर्ट पर एक चोरी का मामला दर्ज हुआ था. अनिल कपूर नाम के शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह कनाडा जा रहे थे. वह लुफ्थांसा एयरलाइंस से व्हीलचेयर सहायता के लिया था. उनके बैग में एक लाख 75 हजार कीमत की आईफोन था. वह उसे अपने बेटे का उपहार देने के लिए खरीदा था, लेकिन जब वह कनाडा पहुंचे तो पता चला कि उनका आईफोन चोरी हो गया है.
अधिकारियों ने मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. लोडर के बैच से पूछताछ की गई, जिसके बाद गोयला डेयरी निवासी नीरज कुमार की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
पूछताछ में उसने बताया कि वह एयरपोर्ट पर बीडब्ल्यूएफएस में लोडर की नौकरी करता है. पहले भी कई चोरियां कर चुका है. इसके लिए वह मुख्य रुप से लुफ्थांसा और स्पाइसजेट एयरलाइंस के अधिकारियों की मदद लेता है. जिनके बारे में पता किया जा रहा है. डीसीपी के मुताबिक, इस साल अब तक चोरी के आरोप में 25 लोगों को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: