ETV Bharat / state

जनकपुरी: लव, लिव-इन, शादी और मर्डर...पति ने शक के आधार पर पत्नी को मारी गोली - love marriage case

दिल्ली के जनकपुरी में युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 20 साल की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

husband killed his wife nancy over doubt in janakpuri of delhi
पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने 20 साल की युवती का शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया है.

मृतक युवती का नाम नैंसी बताया जा रहा है. नैंसी की शादी करीब दो साल पहले साहिल नाम के युवक से हुई थी. शादी से पहले ये दोनों लिव-इन में चोरी चुपके रह चुके थे.

क्या था मामला
मामले का खुलासा तब हुआ जब हरिनगर में रहने वाले नैंसी के पिता ने थाने में शिकायत की. नैंसी के पिता का कई दिनों से बेटी से संपर्क नही हो रहा है.
उनकी बेटी की शादी जनकपुरी में रहने वाले साहिल चोपड़ा के साथ इसी साल मार्च 2019 में हुई थी. साहिल पेशे से सेकंड हैंड गाड़ियों का डीलर था.

शादी के बाद से ही उसके ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था. उन्होंने पुलिस को बताया की उनकी बेटी का फोन 11 नवंबर से बंद है. उन्हें शक है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो गई है.

दो आरोपी अरेस्ट
जिसके बाद पुलिस ने 26 नवंबर को जनकपुरी में आईपीसी 365/498 A/406/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच और पूछताछ के साथ फोन की सीडीआर की तहकीकात के आधार पर आरोपी पति साहिल, उसके दोस्त शुभम को दिल्ली से और उनके तीसरे साथी बादल को करनाल के घरौंदा से गिरफ्तार किया गया.

गोली मारकर की हत्या
पुलिस को पता चला की शादी के बाद से रोज-रोज दोनो के बीच लड़ाई होने लगी थी. साहिल को पत्नी नैंसी पर शक होने लगा था.

उससे तंग आकर साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. दोनो दिल्ली से साथ में निकले और रास्ते में बियर पी. अंडे भी खाए.

एक बार फिर रास्ते में झगड़ा होने लगा तो गुस्से में आकर साहिल ने नैंसी को गोली मार दी. फिर बॉडी को रिफाइनरी की दीवार के सहारे डम्प करके डाल दिया.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने तीनो आरोपियों को साथ में ले जाकर हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी के ददलाना गांव के पास से नैंसी की लाश बरामद की थी.

नैंसी की हत्या उसके सिर में गोली मारकर की गई थी. तीनो आरोपियों को द्वारका कोर्ट में पेश कर के 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने 20 साल की युवती का शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया है.

मृतक युवती का नाम नैंसी बताया जा रहा है. नैंसी की शादी करीब दो साल पहले साहिल नाम के युवक से हुई थी. शादी से पहले ये दोनों लिव-इन में चोरी चुपके रह चुके थे.

क्या था मामला
मामले का खुलासा तब हुआ जब हरिनगर में रहने वाले नैंसी के पिता ने थाने में शिकायत की. नैंसी के पिता का कई दिनों से बेटी से संपर्क नही हो रहा है.
उनकी बेटी की शादी जनकपुरी में रहने वाले साहिल चोपड़ा के साथ इसी साल मार्च 2019 में हुई थी. साहिल पेशे से सेकंड हैंड गाड़ियों का डीलर था.

शादी के बाद से ही उसके ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था. उन्होंने पुलिस को बताया की उनकी बेटी का फोन 11 नवंबर से बंद है. उन्हें शक है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो गई है.

दो आरोपी अरेस्ट
जिसके बाद पुलिस ने 26 नवंबर को जनकपुरी में आईपीसी 365/498 A/406/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच और पूछताछ के साथ फोन की सीडीआर की तहकीकात के आधार पर आरोपी पति साहिल, उसके दोस्त शुभम को दिल्ली से और उनके तीसरे साथी बादल को करनाल के घरौंदा से गिरफ्तार किया गया.

गोली मारकर की हत्या
पुलिस को पता चला की शादी के बाद से रोज-रोज दोनो के बीच लड़ाई होने लगी थी. साहिल को पत्नी नैंसी पर शक होने लगा था.

उससे तंग आकर साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. दोनो दिल्ली से साथ में निकले और रास्ते में बियर पी. अंडे भी खाए.

एक बार फिर रास्ते में झगड़ा होने लगा तो गुस्से में आकर साहिल ने नैंसी को गोली मार दी. फिर बॉडी को रिफाइनरी की दीवार के सहारे डम्प करके डाल दिया.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने तीनो आरोपियों को साथ में ले जाकर हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी के ददलाना गांव के पास से नैंसी की लाश बरामद की थी.

नैंसी की हत्या उसके सिर में गोली मारकर की गई थी. तीनो आरोपियों को द्वारका कोर्ट में पेश कर के 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

Intro:
विसुअल : आरोपी पति, मृतक पत्नी और थाने का विसुअल

वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी पुलिस ने नव विवाहित युवती नैंसी की हत्या के आरोप में उसके पति साहिल चोपड़ा और दो दोस्तों को गिरफ्तार कर एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. आरोपी कार डीलर का बिजनेस करता था और युवती पहले इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी में काम करती थी. करीब दो साल पहले बर्थ डे पार्टी में नैंसी और साहिल की दोस्ती हुई थी. फिर प्यार हुआ और दोनों चुपके चुपके लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे और फिर इसी साल मार्च में शादी कर ली थी.


Body:20 वर्षीय युवती नैंसी का शव हरियाणा के पानीपत से बरामद की गई है..पहले ये दोनों लिव-इन में चोरी चुपके रह चुके थे अजर कुछ महीने पहले शादी की थी..मामले का खुलासा तब हुआ जब हरिनगर में रहने वाले नैंसी के पिता ने शिकायत किया की कई दिनों से उनकी बेटी से संपर्क नही हो रहा है. उनकी बेटी की शादी जनकपुरी में रहने वाले साहिल चोपड़ा के साथ इसी साल मार्च 2019 में हुई थी. साहिल पेशे से सेकंड हैंड गाड़ियों का डीलर था। लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था. उन्होंने पुलिस को बताया की उनकी बेटी का फोन 11 नवंबर से बंद है. उन्हें शक है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो गई है. जिसके बाद 26 नवंबर को जनकपुरी में आइपीसी 365/498 A/406/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच और पूछताछ के साथ फोन की सीडीआर की तहकीकात के आधार पर आरोपी पति साहिल (21), उसके दोस्त शुभम (डाबड़ी निवासी) को दिल्ली से और उनके तीसरे साथी बादल को करनाल के घरौंदा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को पता चला की शादी के बाद से रोज रोज दोनो के बीच लड़ाई होने लगी थी. साहिल को पत्नी नैंसी पर शक होने लगा था. उससे तंग आकर साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. दोनो दिल्ली से साथ मे निकले और रास्ते मे बियर भी पिया, अंडे भी खाए लेकिन एक बार फिर रास्ते मे झगड़ा होने लगा तो गुस्से में आकर साहिल ने नैंसी को गोली मार दी. फिर बॉडी को रिफाइनरी की दीवार के सहारे डम्प करके डाल दिया.



Conclusion:पुलिस ने तीनो आरोपियों को साथ मे ले जाकर हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी के ददलाना गांव के पास से नैंसी की लाश बरामद की थी. नैंसी की हत्या उसके सिर में गोली मारकर की गई थी. डॉक्टरों की बोर्ड ने नैंसी के शव का पोस्टमार्टम पानीपत के अस्पताल में किया गया. तीनो आरोपियों को द्वारका कोर्ट में पेश कर के 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.