नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने 20 साल की युवती का शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया है.
मृतक युवती का नाम नैंसी बताया जा रहा है. नैंसी की शादी करीब दो साल पहले साहिल नाम के युवक से हुई थी. शादी से पहले ये दोनों लिव-इन में चोरी चुपके रह चुके थे.
क्या था मामला
मामले का खुलासा तब हुआ जब हरिनगर में रहने वाले नैंसी के पिता ने थाने में शिकायत की. नैंसी के पिता का कई दिनों से बेटी से संपर्क नही हो रहा है.
उनकी बेटी की शादी जनकपुरी में रहने वाले साहिल चोपड़ा के साथ इसी साल मार्च 2019 में हुई थी. साहिल पेशे से सेकंड हैंड गाड़ियों का डीलर था.
शादी के बाद से ही उसके ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था. उन्होंने पुलिस को बताया की उनकी बेटी का फोन 11 नवंबर से बंद है. उन्हें शक है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो गई है.
दो आरोपी अरेस्ट
जिसके बाद पुलिस ने 26 नवंबर को जनकपुरी में आईपीसी 365/498 A/406/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
जांच और पूछताछ के साथ फोन की सीडीआर की तहकीकात के आधार पर आरोपी पति साहिल, उसके दोस्त शुभम को दिल्ली से और उनके तीसरे साथी बादल को करनाल के घरौंदा से गिरफ्तार किया गया.
गोली मारकर की हत्या
पुलिस को पता चला की शादी के बाद से रोज-रोज दोनो के बीच लड़ाई होने लगी थी. साहिल को पत्नी नैंसी पर शक होने लगा था.
उससे तंग आकर साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. दोनो दिल्ली से साथ में निकले और रास्ते में बियर पी. अंडे भी खाए.
एक बार फिर रास्ते में झगड़ा होने लगा तो गुस्से में आकर साहिल ने नैंसी को गोली मार दी. फिर बॉडी को रिफाइनरी की दीवार के सहारे डम्प करके डाल दिया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने तीनो आरोपियों को साथ में ले जाकर हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी के ददलाना गांव के पास से नैंसी की लाश बरामद की थी.
नैंसी की हत्या उसके सिर में गोली मारकर की गई थी. तीनो आरोपियों को द्वारका कोर्ट में पेश कर के 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.