नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के द्वारा तमाम कोशिशें के बावजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग ओवर स्पीड के कारण हिट एंड रन की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जो शख्स एक्सीडेंट में घायल हो जाता है, उसे सड़क पर यूं ही तड़पने के लिए छोड़ देते हैं. ऐसा ही एक मामला द्वारका सबसिटी इलाके से सामने आया है. जहां शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी और मौके फरार हो गया. घायल बाइक सवार काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा. काफी देर तक जब लोगों की नजर उसपर पड़ी तब उन लोगों ने उसे नजदीक के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पीड़ित का नाम रजनीश भट्ट है जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है. वह गुरुग्राम की एक कार इंश्योरेंस कंपनी में एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करते हैं. इस मामले को लेकर पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने इस मामले में पीड़ित का बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए CCTV फुटेज तलाश रही है.
- यह भी पढ़ें- Greater Noida: कार ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस घटना में रजनीश को काफी चोट लगी है. उसने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया कि वह 9:15 में बाइक से अपने घर लौट रहा था, रास्ते में आईपी यूनिवर्सिटी के पास पीछे से आ रही गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग गया. पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले गाड़ी का पता लगा रही है.