ETV Bharat / state

दिल्ली में जारी टिड्डियों का अटैक, IGI एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा

देश के अलग-अलग राज्यों में टिड्डियों का अटैक जारी है. ऐसे में अब टिड्डी दल दिल्ली के कई इलाकों में भी पहुंच गया है. एहतियात के तौर पर आईजीआई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी हो गया है.

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:35 PM IST

high alert in delhi airport due to locust attack
टिड्डियों के हमले को लेकर आईजीआई एयरपोर्ट में हाई अलर्ट

नई दिल्ली: हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी और गुड़गांव से होते हुए टिड्डी दल दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पहुंच गया है. ऐसे में आईजीआई एयरपोर्ट पर विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट के विशेष सूत्रों के मुताबिक, तमाम एयरलाइन कंपनियों को विमानों के उड़ान भरने से पहले और उनकी लैंडिंग से पहले टिड्डियों द्वारा होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है. साथ ही इससे सतर्क रहने को भी कहा गया है.

टिड्डियों के हमले को लेकर आईजीआई एयरपोर्ट में हाई अलर्ट

टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त न हो हादसा

इस मामले की जानकारी एयरपोर्ट पर काम करने वाली सुरक्षा व्यवस्था समेत सिविक एजेंसी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिडेट (डायल) सहित तमाम एजेंसियों को दी गई है. जिससे कि विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त कोई हादसा ना हो सके. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और विमान चालक भी इस बात का पूरा ध्यान दे रहे हैं.

करवाया जा रहा छिड़काव

वहीं एयरपोर्ट पर कार्य कर रहे कर्मचारी भी लगातार एयरपोर्ट को टिड्डियों के आतंक से बचाने के हर तरह के उपाए कर रहे हैं. इसके तहत सतर्कता बरतते हुए एयरपोर्ट के आसपास के गांव और खेतों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाया जा रहा है. जिससे टिड्डियों का दल एयरपोर्ट के आसपास नहीं आ सके.

सरकार भी उठा रही कदम

हालंकि ,यह टिड्डी दल दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा में भी फैल गया है, जिसको लेकर सरकार कई कदम उठा रही है.

नई दिल्ली: हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी और गुड़गांव से होते हुए टिड्डी दल दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पहुंच गया है. ऐसे में आईजीआई एयरपोर्ट पर विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट के विशेष सूत्रों के मुताबिक, तमाम एयरलाइन कंपनियों को विमानों के उड़ान भरने से पहले और उनकी लैंडिंग से पहले टिड्डियों द्वारा होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है. साथ ही इससे सतर्क रहने को भी कहा गया है.

टिड्डियों के हमले को लेकर आईजीआई एयरपोर्ट में हाई अलर्ट

टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त न हो हादसा

इस मामले की जानकारी एयरपोर्ट पर काम करने वाली सुरक्षा व्यवस्था समेत सिविक एजेंसी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिडेट (डायल) सहित तमाम एजेंसियों को दी गई है. जिससे कि विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त कोई हादसा ना हो सके. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और विमान चालक भी इस बात का पूरा ध्यान दे रहे हैं.

करवाया जा रहा छिड़काव

वहीं एयरपोर्ट पर कार्य कर रहे कर्मचारी भी लगातार एयरपोर्ट को टिड्डियों के आतंक से बचाने के हर तरह के उपाए कर रहे हैं. इसके तहत सतर्कता बरतते हुए एयरपोर्ट के आसपास के गांव और खेतों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाया जा रहा है. जिससे टिड्डियों का दल एयरपोर्ट के आसपास नहीं आ सके.

सरकार भी उठा रही कदम

हालंकि ,यह टिड्डी दल दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा में भी फैल गया है, जिसको लेकर सरकार कई कदम उठा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.