नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के मुंडका स्थित टिकरी बॉर्डर पर 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. उससे 18 घंटे पहले काफी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई है. इस दौरान वहां पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं.
चारों तरफ की गई बैरिकेडिंग
इन तस्वीरों में भी आप देख सकते है कि किस तरह ट्रैक्टर परेड को लेकर सुरक्षा बल द्वारा हर तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. इसके अलावा मौके पर ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह और आउटर जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. कोन भी मौजूद हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ उसे और बेहतर करने के निर्देश दे रहे हैं.
किसान नेताओं ने पुलिस को दिया आश्वासन
गौरतलब है कि किसान संघ के नेताओं द्वारा पुलिस को भी आश्वासन दिया गया है कि वह किसी भी तरह की कोई हिंसा या उपद्रव नहीं करेंगे. लेकिन फिर भी पुलिस अपनी तरफ से सभी इंतजाम कर रही है ताकि ट्रैक्टर परेड के दौरान कोई भी हिंसक घटना ना हो सके और शांतिपूर्ण तरीके से इसे निकाला जा सकें.
ये भी पढ़ें- यूपी और हरियाणा से भी गुजरेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली, यह होगा रूट