नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 10 में बन रहे 400 बेड वाले एक हॉस्पिटल के साईट पर काम करने वाले वर्करों के लिए आज हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया. इसके तहत आज द्वारका सहित देश भर में दूसरे कंस्ट्रक्शन साइट पर भी इसका आयोजन किया गया था. जहां एक तरफ साईट पर काम करने वाले वर्करों के स्वास्थ की जांच की गई. वहीं दूसरी तरफ आज स्पेशल डे के रूप में में खाने का भी इंतजाम किया गया था.
इस फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प में साइट पर काम करने वाले कामगारों ने बीमारियों की मुफ्त जांच की सुविधाओं का लाभ उठाया. इस मौके पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर और सेफ्टी मैनेजर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. हेल्थ कैम्प में वर्करों की जांच के बाद सभी को तरह-तरह के व्यंजनों और मिठाई सहित स्वादिष्ट भोजन कराया गया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप