नई दिल्ली: भारत की जीत के लिए जगह-जगह पर विशेष व्यवस्था की गई है. पूरे देश में एक तरफ छठ पूजा का जश्न तो दूसरी तरफ क्रिकेट वर्ल्ड कप का जुनून मनाया जा रहा है. दिल्ली में जगह-जगह वर्ल्ड कप को देखने के लिए बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए जा रहे हैं.
विराट की जीत के लिए हवन: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर विराट कोहली पश्चिम विहार की जी एलआईसी कॉलोनी में 10 सालों तक रहे. वहां के लोगों ने न सिर्फ मैच देखने के लिए विशेष तैयारी की है बल्कि भारतीय टीम को जीतने और विराट कोहली की 51 सेंचुरी के लिए हवन भी किया है. लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि विराट की सेंचुरी लगे. विराट की एक और सेंचुरी के लिए पश्चिम विहार की एलआईजी कॉलोनी के लोगों ने जहां एक तरफ गुरुद्वारा के ग्रंथि से हवन करवाया वहीं मंदिर के पुजारी से हवन और पूजा करवाई. वहां के लोगों ने सामूहिक रूप से मिलकर बड़े स्क्रीन पर मैच देखने के लिए भी तैयारी की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की जेल में बंद 20 हजार कैदी लेंगे वर्ल्ड कप मैच का आनंद, की गई स्पेशल व्यवस्था
इंडियन टीम की जर्सी पहनकर मैच का लेंगे आनंद: कॉलोनी के लोग पूरे जोश में हैं. विराट कोहली और उनके परिवार के साथ ये लोग 10 सालों तक रहे हैं. उनके परिवार के साथ जिसका मिलना जुलना हुआ है, वो सारे लोग हवन और पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं. दूसरी तरफ पार्क में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. लोगों ने भारतीय टीम और विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस साल भारत ही जीतेगा. कॉलोनी के हर उम्र के लोग इंडियन टीम की जर्सी पहनकर मैच का आनंद लेने पहुंचे. उम्मीद है भारतीय टीम ने जिस तरह से इस बार वर्ल्ड कप में परफॉर्म किया तो वर्ल्ड कप जीतेगा ही.
ये भी पढ़ें: मल्टीप्लेक्स से लेकर ट्रेड फेयर तक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला