नई दिल्लीः पिछले वर्ष दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय द्वारा दिल्ली देहात के किसानों को राहत देने के लिए उनकी फसल खरीदने के लिए दाम निर्धारित किए थे. लेकिन इस वर्ष वह दाम लागू ना किए जाने के कारण एपीएमसी के सदस्य हरेंद्र सिंघल द्वारा अपील की गई है कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द फसलों के उन दामों को लागू करें, ताकि किसानों को एमएसपी मिल सके. इसके लिए दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार से डिपो खोलने के लिए आग्रह भी करें.
'नहीं लागू हुए नए दाम'
हरेंद्र सिंघल के अनुसार मंत्री गोपाल राय ने किसानों से वादा किया था कि सरकार गेहूं का रेट 1800 रुपये दे रही थी, लेकिन अब गेहूं का रेट 2600 रुपये दिया जाएगा. वहीं सरसों को 5000 और धान को 5500 रुपये में खरीदा जाएगा. लेकिन 1 वर्ष पूरा होने को है. जिसको लेकर ना तो दिल्ली सरकार से निर्धारित किए गए नए रेट पर कोई अनाज खरीदा गया और ना ही अनाज मंडी में वह आनाज बिके.
'नहीं निभा रही अपनी जिम्मेदारी'
हरेंद्र सिंघल का यह भी कहना है कि पहले के समय अनाज मंडी में अनाज बिकता भी था और किसानों व व्यापारियों को उनका दाम भी मिलता था. लेकिन वर्तमान समय में मंडियां तबाह हो रही है और किसान भी परेशान हो रहा है. फिर भी दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है. ऐसे में उन्होंने यह आग्रह किया कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के डिपो खोलने के लिए फॉर्मल रिक्वेस्ट भेजें. जिससे कि किसानों को एमएसपी मिल सके.