नई दिल्लीः नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष और बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हरेंद्र सिंघल ने नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने नजफगढ़ में हुए जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
उनका कहना है कि विधायक कैलाश गहलोत, जनता की खैरात लेकर भले ही चुनाव जीत गए. लेकिन जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही नजफगढ़ की दुकानों में पानी घुसे या फिर दुकानें पानी में बह जाए वह (विधायक) वसंत कुंज स्थित अपने घर में बैठकर आराम फरमा रहे हैं.
'भंग होनी चाहिए केजरीवाल सरकार'
केवल यही नहीं उन्होंने कैलाश गहलोत से मंत्री पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप कर कड़ा फैसला लेने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसी निकम्मी सरकार को जितनी जल्द हो सके भंग कर देना चाहिए. हरेंद्र सिंघल ने कहा कि जो सरकार दिल्ली देहात के इलाकों का ख्याल ना रख सके. वहां की जनता की परेशानियों को अपनी परेशानियां ना समझे, उस सरकार के सत्ता में रहने और ना रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.