ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार पर नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने साधा निशाना

नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. हरेंद्र सिंघल ने जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया और उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

harendra singhal target delhi government and arvind kejriwal
हरेंद्र सिंघल
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्लीः नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष और बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हरेंद्र सिंघल ने नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने नजफगढ़ में हुए जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

हरेंद्र सिंघल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

उनका कहना है कि विधायक कैलाश गहलोत, जनता की खैरात लेकर भले ही चुनाव जीत गए. लेकिन जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही नजफगढ़ की दुकानों में पानी घुसे या फिर दुकानें पानी में बह जाए वह (विधायक) वसंत कुंज स्थित अपने घर में बैठकर आराम फरमा रहे हैं.

'भंग होनी चाहिए केजरीवाल सरकार'

केवल यही नहीं उन्होंने कैलाश गहलोत से मंत्री पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप कर कड़ा फैसला लेने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसी निकम्मी सरकार को जितनी जल्द हो सके भंग कर देना चाहिए. हरेंद्र सिंघल ने कहा कि जो सरकार दिल्ली देहात के इलाकों का ख्याल ना रख सके. वहां की जनता की परेशानियों को अपनी परेशानियां ना समझे, उस सरकार के सत्ता में रहने और ना रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

नई दिल्लीः नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष और बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हरेंद्र सिंघल ने नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने नजफगढ़ में हुए जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

हरेंद्र सिंघल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

उनका कहना है कि विधायक कैलाश गहलोत, जनता की खैरात लेकर भले ही चुनाव जीत गए. लेकिन जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही नजफगढ़ की दुकानों में पानी घुसे या फिर दुकानें पानी में बह जाए वह (विधायक) वसंत कुंज स्थित अपने घर में बैठकर आराम फरमा रहे हैं.

'भंग होनी चाहिए केजरीवाल सरकार'

केवल यही नहीं उन्होंने कैलाश गहलोत से मंत्री पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप कर कड़ा फैसला लेने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसी निकम्मी सरकार को जितनी जल्द हो सके भंग कर देना चाहिए. हरेंद्र सिंघल ने कहा कि जो सरकार दिल्ली देहात के इलाकों का ख्याल ना रख सके. वहां की जनता की परेशानियों को अपनी परेशानियां ना समझे, उस सरकार के सत्ता में रहने और ना रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.