नई दिल्ली: जाफरपुरकला थाने की पुलिस टीम ने तमंचे की नोक पर सोने की अंगूठी लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और लूटी गई सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिट्टू और प्रशांत के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: पुलिस की गिरफ्त में चार लुटेरे, दो ने सब्जी विक्रेता के साथ की थी लूटपाट
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 12 अगस्त को जाफरपुरकला थाना इलाके में लूट की एक वारदात हुई थी. जिसमें पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था. दरियापुर मोड़ के पास दो अनजान शख्स मोटरसाइकिल से पहुंचे और उसे रुकने का इशारा किया. पीड़ित के मोटरसाइकिल नहीं रोकने पर उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया और झूलझूली मोड़ के पास रोक लिया. उससे पूछा कि नजदीक का पेट्रोल पंप कहां है ? और इसी बीच हथियार की नोक पर पीड़ित से अंगूठी लूटकर वहां से फरार हो गए.
इस मामले में एसीपी रिछपाल सिंह की देखरेख में एक पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की. वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और इनके बारे में पता लगा लिया गया. पुलिस टीम ने पहले बिट्टू को पकड़ा और जिस मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया गया था उसको जब्त किया. फिर उसकी निशानी पर इसके साथी प्रशांत को भी पुलिस ने दबोच लिया. प्रशांत के पास से लूटी गई सोने की अंगूठी और हथियार बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: वेलकम इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक की हत्या में शामिल तीसरा बदमाश गिरफ्तार