नई दिल्ली: द्वारका जिला के 'जेल बेल रिलीज सेल' की टीम ने झपटमारों से सोने की चेन लेने वाले एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो सोने की चेन भी बरामद हुई है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार रिसीवर की पहचान मनोज के रूप में हुई है. यह विजय विहार के बुध विहार का रहने वाला है. यह ज्वेलर्स का काम करता था और बेगमपुर के एक मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका था.
ये भी पढ़िएः-शराब तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार, 106 क्वार्टर शराब बरामद
पुलिस ने बताया कि हाल में गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश अर्जुन और उसके साथी आशु को जेल बेल की टीम ने गिरफ्तार करके कई मामलों का खुलासा किया था. उसी से पूछताछ के बाद एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देख-रेख में इंस्पेक्टर महेंद्र मिश्रा, हेड कांस्टेबल राकेश आदि की टीम ने इस रिसीवर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मनोज जब पहले गिरफ्तार हुआ था तो उसकी जेल में मुलाकात आशु से हुई थी और फिर वही उसकी दोस्ती हो गई. जेल से बाहर निकलने के बाद आशु से यह चोरी की चेन लेने लगा था. पुलिस को यह भी पता चला कि चेन झपटने वाले बदमाश की मां मनोज के पास चोरी की चेन पहुंचाने आई थी बाकी और छानबीन पुलिस टीम कर रही है.
गैंगस्टर एक्ट और मकोका में भी गिरफ्तार हो चुका था
गिरफ्तार बदमाश अर्जुन पर 69 मामले पहले के चल रहे थे. वह पहले गैंगस्टर एक्ट और मकोका में भी गिरफ्तार हो चुका था. आशु उसी के साथ मिलकर झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था.