नई दिल्ली: लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए नजफगढ़ के भगवान परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़ी सादगी के साथ मनाया गया. मंदिर के पुजारी परिवार और मंदिर कमेटी ने भगवान परशुराम की पूजा की.
सादगी के साथ की पूजा, नहीं निकाली गई शोभायात्रा
नजफगढ़ में स्थित भगवान परशुराम मंदिर के पुजारी पंडित रतन लाल शर्मा का कहना है कि पिछले 70 वर्ष से ये त्योहार हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों के बीच मनाया जाता है. बीते सालों से ये त्योहार भक्तों की ओर से शोभा यात्रा निकालकर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन, आज ये त्योहार केवल कुछ ही लोगों की मौजूदगी में बडी ही सादगी के साथ मनाया गया.
108 औषधियों के साथ किया हवन
उन्होंने बताया कि हमने 108 औषधियों का हवन किया है. जिसमें सभी ने भगवान परशुराम से प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी को खत्म करें. ईश्वर विश्व में सुख शांति बनाए रखें. भारत विश्व गुरु बन कर उभरे.
घर पर ही करें पूजा-पाठ
भगवान परशुराम मंदिर के पुजारी पंडित रतन लाल शर्मा ने सभी लोगों को अक्षय तृतीया और परशुराम जन्म उत्सव की बधाई दी है. सभी भक्तों को बोला है कि घर पर ही पूजा-पाठ करें. सभी भक्त सरकारी आदेश का पालन करें और घर में सुरक्षित रहें.