नई दिल्ली: स्पेशल सेल पुलिस ने खतरनाक अपराधी जितेंद उर्फ गोगी गैंग के एक कुख्याता इनामी गैंगस्टर प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया है. प्रदीप कुख्यात दिनेश कराला का सक्रिय सहयाेगी है. ये दिल्ली के कराला गांव का रहने वाला है. इसके पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
डीसीपी पी.एस. कुशवाहा के अनुसार आरोपी हत्या के प्रयास, फायरिंग, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे चार आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है. यह अपने साथियों को हथियारों की भी सप्लाई किया करता था. ये फायरिंग और हत्या के प्रयास जैसे दो मामलों में वांटेड था. ये बेल पर जेल से निकलने के बाद पिछले डेढ़ सालों से पुलिस को चकमा देकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने 22 सितंबर को इसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया था.
वांटेड गैंगस्टर की पकड़ में लगी स्पेशल सेल पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली थी, जिसमें इसके बाहरी दिल्ली और रोहिणी इलाक़े में इसके मूवमेंट का पता चला. इसके बाद पुलिस टीम ने इस पर गुप्त निगरानी शुरू की. फिर पुलिस को आरोपी के घेवरा गांव मे अपने सहयोगी से मिलने के लिए आने की जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में रणहौला की लापता किशोरी का निहाल विहार में नाले से मिला शव, हत्या की आशंका
मिली जानकारी पर प्रतिक्रिया करते हुए, एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और सतविंदर के नेतृत्व में टीम ने घेवरा गांव के पास ट्रैप लगाया. जहां फोर व्हीलर से पहुंचे बदमाश को पुलिस ने सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस को फायरिंग की धमकी देते हुए गन निकाल ली. इससे पहले की वो फायर करता, सतर्क पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.
इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप