नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की AATS टीम ने दिल्ली से लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सुल्तान सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है. यह पहले से एक्साइज एक्ट के मामले में पंजाब में शामिल रहा है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने प्रसाद नगर और राजौरी गार्डन थाना के दो मामलों का खुलासा किया है..
डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके पास से बरामद दो गाड़ियों में से एक हुंडई की क्रेटा और दूसरी हुंडई की वेन्यू है. एसीपी ऑपरेशन अरुण चौधरी की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर की टीम ने इस ऑटो लिफ्टर को ट्रैप करने में कामयाबी पाई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गाड़ी चुराने वाले गैंग का एक सदस्य पीरागढ़ी की तरफ से आने वाला है, जो करनाल बाइपास होते हुए पंजाब जाएगा. उसके पास चोरी की गाड़ी है.
उस सूचना पर पुलिस ने मधुबन चौक के पास ट्रैप लगाया. जैसे ही हरियाणा नंबर की वेन्यू गाड़ी पीरागढ़ी की तरफ से वहां पहुंची पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. गाड़ी चला रहे शख्स की पहचान सुल्तान सिंह के रूप में की गई. जिस गाड़ी से वह जा रहा था उस पर फेक नंबर प्लेट लगा था. जांच में पता चला कि वह वेन्यू गाड़ी दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके से चुराई गई थी. इससे पूछताछ के बाद एक और लग्जरी गाड़ी क्रेटा को भी पुलिस ने इसकी निशानदेही पर बरामद किया, जो दिल्ली के ही राजौरी गार्डन इलाके से चुराई गई थी. क्रेटा पर भी पंजाब का नंबर प्लेट लगा था. उसे पुलिस ने विकासपुरी इलाके से बरामद किया.
इसे भी पढ़ें: Gang War in Delhi: जाफराबाद फायरिंग में नासिर और छेनू गैंग का हाथ, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पता चला कि गिरफ्तार शख्स पंजाब बेस्ड लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाले गैंग का एक सदस्य है, जिसका काम चोरी की गाड़ी को दिल्ली से ले जाकर पंजाब तक पहुंचाना है. इसके लिए उसे मोटी रकम दी जाती थी. इस गैंग को चलाने वाला मास्टरमाइंड कोई और है, जिसके बारे में पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करके पता लगाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad: गेमिंग ऐप के जरिए चल रहा नाबालिगों के धर्मांतरण खेल, मामले में हुई IB की एंट्री