ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दिल्ली पुलिस के थानेदार से लाखों की ठगी, साइबर सेल मामले की जांच में जुटी - Fraud with SHO of Delhi Police

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर आईपीएल में सेलेक्शन के नाम पर दिल्ली पुलिस के एक थानेदार से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित थानेदार ने द्वारका साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम अपने-अपने इलाकों में लगातार जागरूकता अभियान चला करके लोगों को साइबर ठगी, ऑनलाइन ठगी और जॉब के नाम पर ठगी से बचने के लिए अलर्ट करती रहती है. लेकिन दिल्ली पुलिस के एक थानेदार से ही लाखों का धोखा हो गया. यह घटना द्वारका जिला के देहात इलाके के नजफगढ़ में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के साथ हुआ है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: लोन दिलाने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल में सेलेक्शन के नाम पर सब इंस्पेक्टर से 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का अंजाम दिया गया. थानेदार ने मामले की शिकायत द्वारका साइबर सेल की टीम से की है. पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार चिटिंग करने वाले ने खुद को क्रिकेटर बताक पीड़ित थानेदार से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. फिर आईपीएल में सेलेक्शन की बात कहकर मदद के नाम पर 9.26 लाख ठग लिए. द्वारका साइबर सेल थाने की पुलिस टीम ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

साइबर पुलिस में को दी गई शिकायत में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह परिवार के साथ नजफगढ़ में रहते हैं. उन्हें एक साल पहले सितंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर विक्की तोमर नाम का एक सख्स का मैसेज आया. उसने कहा कि उसका रणजी टीम में सेलेक्शन हो गया है और अगले साल आईपीएल में भी सेलेक्शन होने वाला है. उसके बाद इंस्टाग्राम पर उससे आगे बातचीत होने लगी और दोस्ती बढ़ गई.

इसी बीच आरोपी ने खुद को बेरोजगार बताकर पीड़ित से पहले 30 हजार रुपये मांगे. उसके बाद भी रुपये लेता रहा. पीड़ित को उसने बताया कि आईपीएल में उसका सेलेक्शन हो गया है. और मदद के नाम पर धीरे-धीरे उससे 9.26 लाख रुपये तक ले लिए. ठगी का एहसास होने पर थानेदार ने 28 अगस्त 2023 को साइबर सेल द्वारका में शिकायत दर्ज कराई. मामले में टेक्निकल सर्विलांस, बैंक अकाउंट की डिटेल के आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: तिहाड़ जेल के 'बॉडी बिल्डर' जेलर से 51 लाख रुपये की चीटिंग, मुकदमा दर्ज



नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम अपने-अपने इलाकों में लगातार जागरूकता अभियान चला करके लोगों को साइबर ठगी, ऑनलाइन ठगी और जॉब के नाम पर ठगी से बचने के लिए अलर्ट करती रहती है. लेकिन दिल्ली पुलिस के एक थानेदार से ही लाखों का धोखा हो गया. यह घटना द्वारका जिला के देहात इलाके के नजफगढ़ में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के साथ हुआ है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: लोन दिलाने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल में सेलेक्शन के नाम पर सब इंस्पेक्टर से 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का अंजाम दिया गया. थानेदार ने मामले की शिकायत द्वारका साइबर सेल की टीम से की है. पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार चिटिंग करने वाले ने खुद को क्रिकेटर बताक पीड़ित थानेदार से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. फिर आईपीएल में सेलेक्शन की बात कहकर मदद के नाम पर 9.26 लाख ठग लिए. द्वारका साइबर सेल थाने की पुलिस टीम ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

साइबर पुलिस में को दी गई शिकायत में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह परिवार के साथ नजफगढ़ में रहते हैं. उन्हें एक साल पहले सितंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर विक्की तोमर नाम का एक सख्स का मैसेज आया. उसने कहा कि उसका रणजी टीम में सेलेक्शन हो गया है और अगले साल आईपीएल में भी सेलेक्शन होने वाला है. उसके बाद इंस्टाग्राम पर उससे आगे बातचीत होने लगी और दोस्ती बढ़ गई.

इसी बीच आरोपी ने खुद को बेरोजगार बताकर पीड़ित से पहले 30 हजार रुपये मांगे. उसके बाद भी रुपये लेता रहा. पीड़ित को उसने बताया कि आईपीएल में उसका सेलेक्शन हो गया है. और मदद के नाम पर धीरे-धीरे उससे 9.26 लाख रुपये तक ले लिए. ठगी का एहसास होने पर थानेदार ने 28 अगस्त 2023 को साइबर सेल द्वारका में शिकायत दर्ज कराई. मामले में टेक्निकल सर्विलांस, बैंक अकाउंट की डिटेल के आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: तिहाड़ जेल के 'बॉडी बिल्डर' जेलर से 51 लाख रुपये की चीटिंग, मुकदमा दर्ज



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.