नई दिल्लीः राजधानी में गर्मी बढ़ते ही अगलगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. मंगलवार शाम राजघाट के पास जंगल में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जंगल के बड़े हिस्से में फैल गई. आसपास के लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद भी रात साढ़े नौ बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि, अब तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 4:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. यह आग राजघाट के पास रिंग रोड आईएसबीटी से आईटीओ जाने वाले रोड के किनारे जंगल में लगी है. 7 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई है, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. साढ़े 4 घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर कर्मियों की टीम ने आग को चारों तरफ से कंट्रोल जरूर कर लिया है, लेकिन बुझाने का काम अभी चल रहा है. लगभग 40 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
सोमवार रात कीर्ति नगर में लगी थी आगः कीर्ति नगर इलाके में सोमवार रात एक घर में आग लग गई, जिससे घर में मौजूद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. उसके बेटे के झुलसने की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि आग सोमवार देर रात लगी और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक तेजी से फ्लैट में फैल गई. इसी बीच पड़ोसी ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई और अग्रिशमनकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ेंः Fire in House: घर में आग लगने से बुजुर्ग मां की मौत, बेटा घायल