नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी 67 भारतीय मोबाइल सिम अपने साथ विदेश लेकर जा रहा था. जांच में सभी सिम एक्टिव मिले और अलग-अलग भारतीय नागरिकों के नाम पर पंजीकृत हैं. फिलहाल, सीआईएसएफ ने उस हवाई यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है.
सीआईएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी सह सहायक महानिरिक्षक अपूर्व पांडेय ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सीआईएसएफ के इंटेलिजेंस की टीम ने एक विदेशी यात्री को डिपार्चर एरिया में संदिग्ध गतिविधियां करते हुए देखा. शक के आधार पर उसके सामान की फिजिकल रूप से जांच की. जांच के दौरान, उसके सामान में 67 भारतीय सिम कार्ड पाए गए. बाद में उस व्यक्ति की पहचान ताइवान के नागरिक लाई झिन पिंग के रूप में हुई, जो थाई एयरलाइंस की उड़ान संख्या टीजी 316 से बैंकॉक जा रहा था.
पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपी 67 भारतीय सक्रिय सिम कार्ड एकत्रित्र करने के लिए ही थाई एयरलाइंस की फ्लाइट से पहले बैंकॉक आया. उसके बाद बैंकॉक से फिर भारत आया था. सिम कार्ड ले जाने के संबंध में वह संतोषजनक जवाब और दस्तावेज नहीं दे सका है. उसके बाद मामले की जानकारी सीआईएसएफ ने आईबी के वरिष्ठ अधिकारियों और आव्रजन अधिकारियों को दी. बता दें, मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए 67 भारतीय सक्रिय सिम कार्डों के साथ यात्री को कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है.