ETV Bharat / state

Delhi Smuggler Arrest: ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में विदेशी नागरिक गिरफ्तार, 60 लाख की हेरोइन बरामद - 60 लाख कीमत की हेरोइन

दिल्ली के द्वारका में जिला पुलिस ने 60 लाख कीमत की हेरोइन के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में विदेशी नागरिक गिरफ्तार
ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में विदेशी नागरिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:43 PM IST

ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में विदेशी नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना की पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक मामले में विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 60 लाख कीमत की हेरोइन बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी की पहचान इबूका ओजोर (36) के रूप में हुई है. यह नाइजीरियाई मूल का नागरिक है. आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ सतीश दहिया की देखरेख में एसएचओ नारसिंह, सब इंस्पेक्टर मनीष हल्दा, सहायक सब इंस्पेक्टर हंस कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश और अजीत की टीम ने तस्करी के मामले का खुलासा किया है. जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक मोहन गार्डन के नाला के पास हेरोइन की खेप लेकर आने वाला है. पुलिस टीम ने उस इंफॉर्मेशन को कंफर्म करके पोसवाल चौक के पास रात में ट्रैप लगाया. जैसे ही यह शख्स वहां पर पहुंचा. पुलिस टीम ने कंफर्म होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की हत्या, न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर में मिला शव

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई: पुलिस को तलाशी में उसके पास से पॉलिथीन के अंदर पाउडर रखा हुआ मिला. टेस्टिंग किट से जांच करने पर वह हीरोइन निकला. उसके पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस टीम उससे आगे की पूछताछ कर रही है कि वह हीरोइन की खेप किससे लेता है. आगे किस-किस को यह हेरोइन सप्लाई किया जाता था. डीसीपी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए लगातार ड्राइव चलाकर धड़पकड़ किया जा रहा है. नारकोटिक्स स्क्वाड के साथ अलग-अलग थानों की पुलिस ड्रग तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Drug Smuggler Arrested: क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 52 किलो गांजा और कार जब्त

ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में विदेशी नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना की पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक मामले में विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 60 लाख कीमत की हेरोइन बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी की पहचान इबूका ओजोर (36) के रूप में हुई है. यह नाइजीरियाई मूल का नागरिक है. आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ सतीश दहिया की देखरेख में एसएचओ नारसिंह, सब इंस्पेक्टर मनीष हल्दा, सहायक सब इंस्पेक्टर हंस कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश और अजीत की टीम ने तस्करी के मामले का खुलासा किया है. जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक मोहन गार्डन के नाला के पास हेरोइन की खेप लेकर आने वाला है. पुलिस टीम ने उस इंफॉर्मेशन को कंफर्म करके पोसवाल चौक के पास रात में ट्रैप लगाया. जैसे ही यह शख्स वहां पर पहुंचा. पुलिस टीम ने कंफर्म होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की हत्या, न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर में मिला शव

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई: पुलिस को तलाशी में उसके पास से पॉलिथीन के अंदर पाउडर रखा हुआ मिला. टेस्टिंग किट से जांच करने पर वह हीरोइन निकला. उसके पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस टीम उससे आगे की पूछताछ कर रही है कि वह हीरोइन की खेप किससे लेता है. आगे किस-किस को यह हेरोइन सप्लाई किया जाता था. डीसीपी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए लगातार ड्राइव चलाकर धड़पकड़ किया जा रहा है. नारकोटिक्स स्क्वाड के साथ अलग-अलग थानों की पुलिस ड्रग तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Drug Smuggler Arrested: क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 52 किलो गांजा और कार जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.